UP कबड्डी लीग सीजन 2 का आयोजन 24 दिसंबर 2025 से 10 जनवरी 2026 तक नोएडा इंडोर स्टेडियम में होगा। 12 टीमों और 69 हाई-इंटेंसिटी मैचों के साथ लीग इस बार और बड़े स्तर पर आयोजित की जा रही है। सेमीफाइनल, प्लेऑफ और ग्रैंड फाइनल की पूरी तैयारी की गई है।
नोएडा। उत्तर प्रदेश में खेलों की ऊर्जा एक बार फिर अपने चरम पर पहुंचने वाली है। जैसे ही सर्दियों की ठंड बढ़ेगी, नोएडा इंडोर स्टेडियम के भीतर गर्म होगा कबड्डी का जोश. यूपी कबड्डी लीग (UPKL) ने सीजन 2 के लिए मेजबान शहर का ऐलान कर दिया है, और इस बार पूरा आयोजन एक ही जगह, नोएडा इंडोर स्टेडियम में होने जा रहा है. यह फैसला न सिर्फ खिलाड़ियों को लगातार और उच्चस्तरीय माहौल देगा, बल्कि दर्शकों को भी 18 दिनों तक रोमांच से भरपूर मुकाबले देखने का मौका मिलेगा.
69 मुकाबले, 12 टीमें और लगभग तीन हफ्तों तक खतरनाक टक्कर
24 दिसंबर 2025 से 10 जनवरी 2026 तक चलने वाले इस सीजन में कुल 12 टीमें भाग लेंगी और 69 हाई-इंटेंसिटी मैच खेले जाएंगे।
- रोजाना चार मैच लीग स्टेज में खेले जाएंगे
- 9 जनवरी को होंगे सेमीफाइनल
- 10 जनवरी को तीसरे स्थान का प्लेऑफ और ग्रैंड फाइनल
इस बार लीग ने एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है, तीसरे और चौथे स्थान के लिए अलग मुकाबला, ताकि दोनों हारने वाली सेमीफाइनल टीमों को अपनी पोजिशन तय करने का निष्पक्ष मौका मिले।
यह भी पढ़ें: देवरिया में निकली देश की सबसे अनोखी बारात, 30 ई-रिक्शों ने किया सबको हैरान
नोएडा इंडोर स्टेडियम क्यों बना पहली पसंद
स्टेडियम की अत्याधुनिक सुविधाएं, नियंत्रित इंडोर वातावरण और बड़े पैमाने पर आयोजन करने की क्षमता ने इसे लीग का उपयुक्त स्थल बना दिया है। आयोजन टीम का कहना है कि यह पूरा सेटअप खिलाड़ियों की सुरक्षा और प्रदर्शन के लिए आदर्श माहौल तैयार करेगा।
पारखे हुए खिलाड़ी और उभरती प्रतिभाएं बढ़ाएँगी रोमांच
सीजन 2 में कई बड़े नाम खेलते नजर आएंगे विनय टेवाटिया, नितिन पंवार, आंशु सिंह, शुभम कुमार, अभिमन्यु राघव, अर्जुन देशवाल, विवेक चौधरी, अर्पित सरोहा और मोहम्मद अमान जैसे खिलाड़ी मैदान पर मुकाबले को और भी तीखा बनाएंगे।
UPKL ने सीजन 2 को बताया बड़ा कदम
UPKL के टेक्निकल डायरेक्टर तेजनारायण प्रसाद माधव ने कहा कि नोएडा इंडोर स्टेडियम जैसी तकनीकी रूप से उन्नत जगह पर आयोजन होना खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए गेम-चेंजर होगा। उनके अनुसार, इस बार लीग का स्तर और प्रतिस्पर्धा दोनों पहले से कहीं अधिक ऊंचे होंगे।
यह भी पढ़ें: कफ सिरप सिंडिकेट: बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह गिरफ्तार, दुबई कनेक्शन से खुला करोड़ों का खेल
