सार

लखीमपुर खीरी में एक 2 साल के मासूम की उसके ही देवर ने बांके से हत्या कर दी। टॉफी का लालच देकर बच्चे को गन्ने के खेत में ले जाया गया और वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी ने खुद थाने जाकर अपना जुर्म कबूल किया।

लखीमपुर खीरी। एक मासूम जो सुबह घर से टॉफी लेने के बहाने निकला, वह कभी वापस नहीं लौटा। निघासन थाना क्षेत्र में रिश्तों और इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक देवर ने अपनी भाभी के 2 साल के बेटे की बांके से हत्या कर दी।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी अनिल ने खुद थाने जाकर पुलिस के सामने अपने खौफनाक जुर्म को कबूल कर लिया। लेकिन इस हत्या के पीछे की वजह जानकर हर किसी का दिल दहल गया। क्या रिश्तों के नाम पर छुपा यह गुनाह पहले से प्लान किया गया था? पूरी कहानी जानिए, जो आपको अंदर तक झकझोर देगी।

टॉफी के बहाने गन्ने के खेत में ले जाकर की हत्या

यह दर्दनाक घटना निघासन थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई। अनिल, जो शराब के नशे में अक्सर बहक जाता था, ने अपनी भाभी के साथ जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। जब भाभी ने इस कुकृत्य का विरोध किया तो अनिल ने कहा, "इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।"

अगले ही दिन अनिल ने भाभी के 2 साल के बेटे हिमांशु को टॉफी दिलाने के बहाने घर से बाहर बुलाया। लेकिन घर से महज 200 मीटर की दूरी पर गन्ने के खेत में ले जाकर मासूम की बांके से बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने अपने भाई को फोन कर बताया, "तुम्हारा बच्चा अब इस दुनिया में नहीं है।"

खुद थाने पहुंचकर किया जुर्म कबूल

हत्या के बाद अनिल बांका लेकर सीधा थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी की बात सुनकर पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए। तत्काल पुलिस टीम आरोपी को घटनास्थल पर ले गई, जहां गन्ने के खेत में बच्चे का क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ था।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

निघासन क्षेत्र की सीओ महक शर्मा ने बताया कि, "अनिल ने अपने भतीजे की बांके से हत्या की है। बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।"

बच्चे की हत्या की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पिता कौशल और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है और हर कोई इस दरिंदगी से स्तब्ध है। पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है, लेकिन इस घटना ने एक परिवार की दुनिया उजाड़ दी है।

यह भी पढ़ें : 

जीजा-साली के बीच अवैध संबंध गलत या सही? जानिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्या कहा?

सिगरेट के लिए हुई मौत की डील! दिल दहला देगी कानपुर की यह वारदात