सार

लखनऊ में एक किशोरी ने इंस्टाग्राम पर बात करने के लिए तीन महीने तक अपनी मां के खाने में नींद की गोलियां मिलाईं। मां की बिगड़ती सेहत के बाद राज खुला, काउंसलिंग जारी।

लखनऊ के कृष्णानगर में एक किशोरी ने अपनी मां को अवरोध मानते हुए, तीन महीने तक उनके खाने में नींद की गोलियां मिलाती रही, ताकि वह बेधड़क इंस्टाग्राम पर पड़ोस के लड़के से बात कर सके। यह घटना न केवल परिवार, बल्कि पूरे मोहल्ले और समाज के लिए एक बड़ा शॉक था। किशोरी ने अपनी मां को गहरी नींद में डालकर, दिन-रात इंस्टाग्राम पर चैटिंग की, जब तक उसकी मां की तबियत बिगड़ी नहीं।

आशिक़ी के भूत ने करवा दी ऐसा काम

किशोरी ने बताया कि जब उसकी मां ने उसे इंस्टाग्राम पर लड़के से बात करने से रोका और मोबाइल का इस्तेमाल बंद करवा दिया, तो उसने अपनी मां को सोने के लिए नींद की गोलियां मिलाकर सुलाना शुरू किया। वह अपनी मां के खाने में रोजाना तीन से चार गोलियां डालकर उन्हें गहरी नींद में सुला देती थी। जब मां की तबियत लगातार बिगड़ी और कमजोरी, थकावट, गहरी नींद की समस्या बढ़ी, तो परिवार ने डॉक्टर से संपर्क किया।

मां ने किया राज का खुलासा

डॉक्टर ने बताया कि महिला के शरीर में नींद की गोलियों का अत्यधिक सेवन हो रहा था, जबकि महिला ने कभी खुद से ऐसी दवा नहीं ली थी। जब परिवार ने किशोरी से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने सारी सच्चाई उगल दी। इस पर परिवार ने लोकबंधु अस्पताल में किशोरी की काउंसलिंग करवाई, और अब वह सुधार की दिशा में है।

लोकबंधु अस्पताल की वन स्टाफ सेंटर की मैनेजर अर्चना सिंह ने बताया कि किशोरी को लड़के ने इंस्टाग्राम पर गुमराह किया था। काउंसलिंग के दौरान किशोरी को समझाया गया कि फोन का इस्तेमाल सिर्फ पढ़ाई के लिए करें और किसी से अनावश्यक चैटिंग से बचें। अब उसकी काउंसलिंग जारी है, और उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द ही सही रास्ते पर लौटेगी।

माता-पिता को बच्चों के साथ समय बिताने की सलाह

अर्चना सिंह ने कहा कि इस घटना से यह सीखने की जरूरत है कि अभिभावकों को बच्चों के साथ अधिक समय बिताना चाहिए। आजकल माता-पिता बच्चों को समय नहीं दे पाते, और खुद भी फोन पर लगे रहते हैं। बच्चों को यह समझाना जरूरी है कि मोबाइल का इस्तेमाल सीमित करें और परिवार के साथ समय बिताने पर ध्यान दें।

यह भी पढ़ें :

मेरठ : अजीब सनक! रहा चलती महिलाओं को जड़ देता था थप्पड़! ऐसे पकड़ा गया “थप्पड़बाज़”

"हेलो पुलिस, मेरी पत्नी की हत्या हो गई" अफेयर के शक में खून! फिर झूठी कहानी