सार
UP के लखनऊ (Lucknow) में रहने वाले दो भाइयों के बीच रात का खाना बनाने को लेकर नोकझोंक हुई। हालांकि, बाद में बहस ने खौफनाक रूप अख्तियार कर लिया।
UP Lucknow Crime: UP के लखनऊ (Lucknow) में रहने वाले दो भाइयों के बीच रात का खाना बनाने को लेकर नोकझोंक हुई। हालांकि, बाद में बहस ने खौफनाक रूप अख्तियार कर लिया। खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में 27 वर्षीय छोटे भाई सुजीत कोरी ने अपने 35 वर्षीय बड़े भाई अशोक कोरी की हत्या कर दी और फिर सरेंडर करने के लिए बंथरा पुलिस स्टेशन पहुंच गया। बता दें कि घटना बुधवार (26 जून) रात की है, जब सुजीत कोरी भाई अशोक कोरी की हत्या कर दी, क्योंकि अशोक कोरी ने उसे रात का खाना बनाने के लिए कहा था। पेशे से आइसक्रीम बेचने वाला बड़ा भाई अशोक कोरी नशे की हालत में घर लौटा था। उस वक्त घर में मौजूद छोटा भाई भी नशे की हालत था।
पीड़ित बड़े भाई ने आरोपी छोटे भाई को खाना बनाने को कहा। सुजीत ने खाना बनाने से इनकार कर दिया और इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. सुजीत ने कुल्हाड़ी उठाई और अपने भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद सुजीत ने लखनऊ के बाहरी इलाके बंथरा पुलिस स्टेशन में जाकर सरेंडर कर दिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें: बरेली फायरिंग केस में चला बुलडोजर, बिल्डर की होटल और दुकान को किया ध्वस्त
लखनऊ एडिशनल डीसीपी ने दी जानकारी
हत्या के मामले पर लखनऊ एडिशनल Deputy Commissioner Of Police (DCP) साउथ जोन शशांक सिंह ने कहा कि हत्या का हथियार बरामद कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने जानकारी दी कि दोनों भाई अविवाहित थे और उनके माता-पिता की कुछ साल पहले मृत्यु हो गई थी।
ये भी पढ़ें: बैंककर्मी की लाइव मौत, कुर्सी पर बैठे-बैठे चली गई जान, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो