सार

UP के सिद्धार्थनगर में विवाहेतर प्रेम की हैरान करने वाली घटना सामने आई। पति-पत्नी और कुल 9 बच्चों को छोड़कर प्रेमी जोड़ा भाग गया और शादी कर ली। फेसबुक पोस्ट से दोनों परिवारों को चला पता।

 

UP Affair news: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहेतर प्रेम संबंध ने दो परिवारों की ज़िंदगी उथल-पुथल कर दी। महरिया गांव की गीता और गोपाल—दोनों शादीशुदा और माता-पिता—अपने-अपने जीवनसाथी और कुल मिलाकर 9 बच्चों को छोड़कर भाग निकले और शादी कर ली।

फेसबुक से कैसे खुला राज?  

यह प्रेम कहानी तब सामने आई जब गांव के कुछ लोगों ने गोपाल के फेसबुक अकाउंट पर उनकी शादी की तस्वीरें देखीं। ये तस्वीरें 5 अप्रैल को वायरल हुईं और देखते ही देखते गीता के पति श्रीचंद और गोपाल की पत्नी तक पहुंच गईं। गीता के पति को पहले यह लगा था कि वह किसी पारिवारिक विवाद के बाद मायके चली गई है, लेकिन फेसबुक पर शादी की तस्वीरें देखकर उनके होश उड़ गए।

गीता के पति श्रीचंद बोले - "मेरी मेहनत और परिवार लूट गया"

गीता के पति श्रीचंद ने बताया कि वे पहले मुंबई में रहते थे और वड़ा पाव बेचकर घर चलाते थे। कुछ समय पहले ही वे वापस गांव लौटे थे। श्रीचंद का आरोप है कि गीता उनके साथ मुंबई में ही नहीं बल्कि गांव लौटने के बाद भी सामान्य व्यवहार कर रही थी। लेकिन अचानक वह मायके जाने के बहाने घर से चली गई और वापस नहीं लौटी। श्रीचंद ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि गीता ₹90,000 नकद और घर के सभी सोने के गहने लेकर फरार हो गई है।

गोपाल की पत्नी का बयान – “अब वह मेरे लिए मर चुका है”

गोपाल की पत्नी ने बताया कि उसका पति अक्सर घरेलू हिंसा करता था और घर खर्च में मदद नहीं करता था। उसने कहा, "मैं अब उसे मरा हुआ मानती हूं। अगर उसने किसी से शादी की है, तो वह उसके साथ रहे, लेकिन वह अपने बच्चों की जिम्मेदारी से भाग नहीं सकता।"

पुलिस ने क्या कहा?

इटवा थाना प्रभारी अनुज सिंह ने कहा कि यह मामला सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है। अभी तक गोपाल और गीता की ओर से कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन यदि दोनों परिवारों में से कोई भी पक्ष शिकायत करता है, तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।