सार
मेरठ | उत्तर प्रदेश के मेरठ में बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान और कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण मामले में एक आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। यह घटनाक्रम सोमवार, 23 दिसंबर को सामने आया, जब आरोपी अंकित पहाड़ी ने शहर कोतवाली में आत्मसमर्पण किया। दिलचस्प बात यह रही कि सरेंडर करते समय आरोपी रोते हुए, हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए कहा, "योगी जी मुझे माफ कर दो, मुझे यूपी पुलिस से बचा लो, मैंने अपराध किया है, मुझे बचा लीजिए।"
आरोपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि उसने सुनील पाल का अपहरण किया था और अब वह पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहा है। इस दौरान उसकी हालत इतनी खराब थी कि वह गिड़गिड़ाते हुए अपने अपराध के लिए माफी मांग रहा था। उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पुलिस ने किया अंकित को गिरफ्तार, जेल भेजा
मेरठ पुलिस ने अंकित पहाड़ी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। अंकित पर भी पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अंकित पहाड़ी ने एनकाउंटर के डर से आत्मसमर्पण किया और पुलिस से अपनी जान की सलामती की भीख मांगी। इससे पहले, पुलिस ने अपहरण करने वाले गिरोह के सरगना लवी पाल उर्फ राहुल सैनी को बिजनौर से गिरफ्तार किया था, जिस पर भी 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था।
बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान का भी किया किडनैप
बता दें, 20 नवंबर को जब बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान को एक 'अवॉर्ड शो' के लिए मेरठ बुलाया गया था। उन्हें एडवांस पैसे और फ्लाइट टिकट भेजे गए थे। लेकिन जब मुश्ताक दिल्ली पहुंचे, तो उन्हें एक कार में बैठने को कहा गया, और फिर उन्हें दिल्ली के बाहरी इलाके में स्थित एक स्थान पर ले जाया गया।
यहां अपहरणकर्ताओं ने उन्हें 12 घंटे तक बंदी बनाकर रखा और 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की। इसके साथ ही उनके और उनके बेटे के अकाउंट से 2 लाख रुपये से ज्यादा की राशि भी निकाल ली गई। जब मुश्ताक ने वहां अज़ान सुनी, तो उन्हें एहसास हुआ कि पास में कोई मस्जिद हो सकती है। मुश्ताक किसी तरह वहां से भाग निकले और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस के पास पहुंचे। बाद में वह सुरक्षित अपने घर लौट पाए।
नौ आरोपियों की हुई पहचान, 8 गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में कुल 9 आरोपियों की पहचान की है, जिनमें से 8 को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और पुलिस लगातार इस मामले में जांच कर रही है।
यह भी पढ़े :
शॉकिंग: कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण मामला,सामने आ गई CCTV फुटेज! मेरठ में थे बंधक!
सुनील पाल के बाद Stree 2 का एक्टर किडनैप, धोखे से बुलाकर मांगी फिरौती