सार
वाराणसी | शादी का मंडप सजा था, बारातियों की रौनक चरम पर थी, और जयमाला की रस्म भी पूरी हो चुकी थी। सब कुछ एक परीकथा की तरह लग रहा था, लेकिन तभी मंडप से दूल्हा अचानक गायब हो गया। वजह? "कार नहीं तो शादी नहीं!"
यह अनोखा और हैरान करने वाला मामला वाराणसी के चितईपुर में आयोजित एक शादी समारोह का है। गाजीपुर के भदौरा निवासी अजय कुमार जायसवाल ने अपनी बेटी की शादी चितईपुर निवासी विशाल जायसवाल से तय की थी। 4 दिसंबर को दोनों की शादी होनी थी। लेकिन जयमाला के तुरंत बाद दूल्हा कार की मांग पर अड़ गया और अपनी दुल्हन से साफ-साफ कह दिया, "कार नहीं मिली तो मैं शादी नहीं करूंगा।"
कार देने से इंकार पर दूल्हा फरार
दुल्हन के पिता अजय कुमार जायसवाल ने बताया, “जयमाला के बाद ही दूल्हे ने मेरी बेटी से कार की मांग रखी। जब बेटी ने यह बात मुझे बताई, तो मैंने तुरंत इस मांग को ठुकरा दिया। लेकिन दूल्हा अपनी जिद पर अड़ा रहा और मंडप छोड़कर भाग गया। उसके परिवार के लोग और रिश्तेदार उसे समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह नहीं माना।”
दूल्हे पक्ष ने नहीं लौटाए पैसे और गिफ्ट
घटना के बाद दुल्हन के पिता ने लड़के वालों से शादी में दिए गए पैसे और गिफ्ट वापस मांगे। उनका कहना है कि उन्होंने दूल्हे के परिवार को 6.5 लाख रुपये बैंक ट्रांसफर के जरिए और करीब 12 लाख रुपये नकद और सोने के गहने दिए थे। लेकिन दूल्हे के परिवार ने यह सब लौटाने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद दुल्हन के पिता ने मजबूर होकर पुलिस से मदद मांगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़े :
अलीगढ़ पुलिस चौकी में शराब पार्टी का वीडियो वायरल, मचा बवाल!
भाजपा नेता की प्रेम कहानी में आया ट्विस्ट, जहर खाने की धमकी!