UP poultry subsidy: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की कुक्कुट विकास नीति 2022 के तहत युवाओं को मुर्गी पालन के लिए लोन, फ्री बिजली कनेक्शन और ब्याज में छूट मिल रही है। जानें कैसे उठाएं योजना का लाभ और बनें आत्मनिर्भर।

Free electricity for poultry farm: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब युवाओं को रोजगार देने और राज्य को अंडा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है। सरकार की कुक्कुट विकास नीति 2022 के तहत युवाओं को मुर्गी पालन का व्यापारी बनाने का प्रयास शुरू हो चुका है। इस योजना के ज़रिए युवाओं को फार्मिंग में आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ अंडा उत्पादन को भी स्थानीय स्तर पर मज़बूत किया जाएगा।

क्या है सरकार की कुक्कुट विकास नीति?

इस नीति के तहत इच्छुक युवाओं को मुर्गी पालन के लिए पांच साल तक मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। खास बात यह है कि इन पांच वर्षों में बिजली का बिल भी नहीं देना होगा। साथ ही, सरकार 70 लाख रुपये तक का लोन भी स्वयं बैंकों से करवाएगी और 7 प्रतिशत तक का ब्याज खुद चुकाएगी। मेरठ में अब तक तीन युवाओं ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर भी दिया है।

यह भी पढ़ें: Lucknow का डॉली चायवाला बना इंटरनेट सेंसेशन, स्टाइल देखकर रह जाएंगे दंग!

कितना खर्च होगा? कितना मिलेगा लोन?

पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप कुमार के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति 10 हजार मुर्गियों का फार्म लगाना चाहता है, तो उसे लगभग 99.53 लाख रुपये का निवेश करना होगा। इसमें से करीब 70 लाख रुपये का लोन मिलेगा और 30 लाख रुपये की व्यवस्था लाभार्थी को स्वयं करनी होगी। ब्याज यदि 7 प्रतिशत तक है तो उसे भी सरकार वहन करेगी।

क्या बड़े स्केल पर भी किया जा सकता है काम?

इस योजना के तहत 10 हजार से लेकर 90 हजार मुर्गियों तक का फार्म बनाने की अनुमति है। यानी इच्छुक व्यक्ति जितना बड़ा व्यवसाय करना चाहे, उतना कर सकता है। जितनी ज्यादा मुर्गियां होंगी, उतना ही निवेश बढ़ेगा लेकिन योजना के फायदे भी उसी अनुपात में मिलते रहेंगे।

जमीन नहीं है? फिर भी कर सकते हैं आवेदन!

अगर किसी युवक के पास पहले से जमीन नहीं है और वह इस व्यापार को शुरू करने के लिए जमीन खरीदता है, तो सरकार स्टांप शुल्क भी नहीं लेगी। यह शुल्क पशुपालन विभाग खुद वहन करेगा, जिससे योजना की पहुंच और अधिक लोगों तक हो सके।

कहां और कैसे करें आवेदन?

जो भी युवक या महिला इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे जनपद के विकास भवन स्थित पशुपालन विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। वहां के अधिकारी उन्हें पूरी योजना और प्रक्रिया की जानकारी देंगे और आवेदन में मदद करेंगे।

राज्य सरकार इस योजना के ज़रिए युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित कर रही है। यदि यह पहल सफल रहती है, तो उत्तर प्रदेश निकट भविष्य में अंडा उत्पादन में पूरी तरह आत्मनिर्भर बन सकता है। साथ ही, ग्रामीण युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: UP School Closed: क्या आपके बच्चे का स्कूल भी बंद है? देखें कहां-कहां हुए DM के आदेश