सार
उत्तरप्रदेश, संभल | खग्गू सराय स्थित प्राचीन शिव मंदिर, जो अतिक्रमण से घिरा हुआ था, अब फिर से अपने ऐतिहासिक रूप में सुरक्षित हो चुका है। लंबे समय से मंदिर परिसर में दूसरे समुदाय के कई लोगों का कब्ज़ा था, लेकिन रविवार को पुलिस-प्रशासन के कड़े कदमों से कब्जा हटाया गया और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया।
जानिए कैसे शुरू हुआ कब्जे का सिलसिला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदिर के ताले लगते ही मंदिर परिसर में कब्जे की स्थिति बनने लगी थी। किसी ने मंदिर की दीवार में दरवाजा खोल लिया, तो किसी ने छज्जे निकालकर मंदिर की जमीन पर कब्जा जमा लिया। एक व्यक्ति ने तो मंदिर परिसर में अपनी बैठक बना ली थी। यह अतिक्रमण समय के साथ बढ़ता गया, जिससे मंदिर परिसर का माहौल अशांत हो गया।
कई समय तक बढ़ते अतिक्रमण के बाद, रविवार को पालिका की टीम ने पुलिस-प्रशासन की निगरानी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। पुरानी बाउंड्री जो जर्जर हो चुकी थी, उसे तोड़कर नई बाउंड्री बनाई जाएगी, ताकि मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सीसीटीवी कैमरे और पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ मंदिर परिसर को पूरी तरह से सुरक्षित किया गया है।
जामा मस्जिद के कुएं को खोलने की तैयारी शुरू
जानकारी के अनुसार, जामा मस्जिद के पास स्थित एक कुएं को खोलने का काम भी शुरू किया जा रहा है। यह कुआं वर्षों पहले पाट दिया गया था, लेकिन अब प्रशासन ने इसे फिर से खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, कब्रिस्तान में भी सफाई कराए जाने की योजना शुरू कर दी गई है। यदि वहां कुआं है, तो उसे संवारने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़े :
योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल कौन? इस्तीफे की धमकी से यूपी में हलचल!
सदन में हंगामा! पल्लवी पटेल ने सरकार पर उठाए बड़े सवाल! धरने पर बैठीं