सार
उत्तर प्रदेश में मौसम अभी भी कहर बरपा रहा है। प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर के साथ घना कोहरा अभी कुछ दिन और छाया रहेगा। सरकार ने 41 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
लखनऊ। ठंड फिलहाल अभी राहत देने वाली नहीं है। उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम अभी जारी रहने वाला है। प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया रहता है। ऐसे में कई इलाकों में स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। वहीं प्रदेश सरकार की ओर से जानलेवा ठंड को देखते हुए 41 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बिना जरूरी काम घर से न निकलें
प्रदेश में ठंड का सितम बढ़ गया है। सरकार की ओर से रेड अलर्ट जारी किए जाने के साथ ही हिदायत दी गई है कि बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें और गर्म कपड़े पहनकर रहें। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक अभी कुछ दिन और लोगों को ठंड से परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ठंड के चलते सहारनपुर, बरेली और मुजफ्फरनगर समेत 41 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही कुछ जिलों में अभी घना कोहरा रहेगा जिसके चलते वहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 28 और 29 जनवरी को शीतलहरी से लोगों को परेशानी होगी।
पढ़ें ठंड में फायदेमंद है पालक, कैंसर जैसी कई बीमारियों को रखता है दूर
इन जिलों में रेड अलर्ट
जानलेवा ठंड को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें कानपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्दार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, सहारनपुर, मुजफ़्फ़रनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहाँ पुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, देवरिया, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर और सोनभद्र शमिल हैं।
कोहरे में ट्रेनें लेट, वाहनों की रफ्तार भी धीमी
घने कोहरे के काऱण जीवन की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है। कोहरे के कारण ज्यादातर ट्रेनें लेट चल रही हैं। कई ट्रेनें तो रद्द हो जा रही हैं। इसके अलावा रोड ट्रांसपोर्ट जैसे बस, टैक्सी आदि की भी कोहरे के कारण रफ्तार धीमी पड़ गई है।