- Home
- States
- Uttar Pradesh
- 'दंगों के प्रदेश से एक्सपोर्ट हब बना उत्तर प्रदेश' यूपी स्थापना दिवस में पहुंचे CM योगी, देखें PHOTOS
'दंगों के प्रदेश से एक्सपोर्ट हब बना उत्तर प्रदेश' यूपी स्थापना दिवस में पहुंचे CM योगी, देखें PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2017 में प्रदेश में डबल इंजन सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश दिवस मनाने की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि इस समारोह से यूपी की सही तस्वीर निकलकर सामने आ रही है।
सीएम योगी ने कहा कि पिछले 5 सालों में यूपी की पहचान बदली है। वर्ष 2017 के पहले यूपी को दंगो के प्रदेश के रूप में जाना जाता था। वहीं अब यूपी एक्सपोर्ट प्रदेश के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। बता दें कि मंगलवार की दोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक UP की विभिन्न बोलियों पर आधारित कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। वहीं कन्हैया मित्तल भी इस भक्ति संगीत में शामिल होंगे। वहीं यूपी स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर शुभकामनाएं दीं।
मंगलवार, 24 जनवरी यानि की आज छत्तीसगढ़, सिक्किम, बिहार और अरुणाचल प्रदेश के लोक नृत्यों की प्रस्तुति की जाएगी। इसके बाद कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इस कवि सम्मेलन में विभिन्न बोलियों में बुंदेली, अवधी, बृज, भोजपुरी, खड़ी बोली और हिंदी भाषा के कई नामचीन कवि शामिल होंगे। वहीं 25 जनवरी को समारोह के दूसरे दिन दोपहर 1 बजे से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे।
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मिनट्स वर्ष के अंतर्गत (मोटा अनाज) आधारित संगोष्ठी, एमएसएमई और खादी ग्राम उद्योग द्वारा राष्ट्रीय सेमिनार, 1 ट्रिलियन इकोनामी विषय पर सेमिनार और पुरस्कार वितरण किया जाएगा। साथ ही बुंदेलखंड के किलों पर आधारित लघु फिल्म, प्रदर्शन एग्रो रूलर और इको टूरिज्म और नई पर्यटन नीति पर सेमिनार आयोजित होगा। सांस्कृतिक संध्या में भोजपुरी गायक दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' शामिल होंगे।
इसके बाद 26 जनवरी की शाम को 7 से साढ़े आठ के बीच उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस में शामिल प्रतिभागी कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं सूफीवाद/भक्ति गायक कैलाश खेर 26 जनवरी को कार्यक्रम का समापन करेंगे। बता दें कि 24 जनवरी 1950 यानि की आजादी के बाद इसका नाम उत्तर प्रदेश किया गया था। यूपी में योगी सरकार बनने के बाद हर साल 24 जनवरी को यूपी दिवस मनाने का ऐलान किया गया।
लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोगों में दिखी दहशत