सार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गुरुवार को अतीक अहमद गैंग के सदस्य अब्दुल समद उर्फ ​​सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल मिली है। एसटीएफ ने कुख्यात अतीक अहमद गिरोह के एक सदस्य अब्दुल समद को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया है। समद अतीक के भाई अशरफ का साला भी है। समद के सिर पर भी 1 लाख रुपये का इनाम था। 

दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र में भी छिपता फिरता रहा
एसटीएफ की पूछताछ में समद ने बताया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए वह दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र में कई स्थानों पर घूमकर छिपता रहा। उसने बताया कि जब उसका बहनोई अशरफ बरेली जेल में था था तो वह जिले के खुशबू एन्क्लेव में रहता था। सद्दाम दुबई में रहता था और अतीक के विदेश में फैले काले कारोबार को वहीं से संभालता था। दुबई में रहकर वह अतीक गैंग के सभी मेंबर्स के संपर्क में रहता था।   

पढ़ें अतीक अहमद की बेनामी जमीन का खुला राज, दोस्त के वॉचमैन के नाम खरीदी थी 10 करोड़ की जमीन

उमेश पाल हत्याकांड में भी था नाम
अतीक के भाई अशरफ का साला सद्दाम दिल्ली में आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यूपी एसटीएफ ने उसे दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में सद्दाम वांछित था। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी। एक लाख के इनामी सद्दाम को एसटीएफ ने दबिश देकर दिल्ली के मालवीय नगर से गिरफ्तार कर लिया। दुबई से सद्दाम की एक फोटो वायरल होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी।

जेल में अतीक को वीआईपी सुविधाएं दिलाता था सद्दाम
सद्दाम ने बरेली जेल के अधिकारियों के साथ सेटिंग कर रखी थी। वह जेल में अशरफ को वीवीआईपी सुविधा मुहैया करवाता था। सद्दाम के दो और भाई गद्दाफी और जैद भी हैं। अशरफ से बरेली जेल में सद्दाम ही मुलाकात का बंदोबस्त करवाता था। उमेश पाल मर्डर के शूटरों की मदद करने में सद्दाम का नाम आया था।