सार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न हो गया है। यहां भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रत्याशी हैं। कांग्रेस ने अजय राय को मैदान में उतारा है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण में शनिवार को मतदान संपन्न हो गया। इस फेज में उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट पर वोटिंग हुई। यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस से अजय राय को चुनावी मैदान में उतारा है।

वाराणसी में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ मतदान 

  • वाराणसी में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। कहीं से किसी बड़ी अप्रिय घटना की खबर नहीं आई है। 
  • अजय राय ने कहा, "जनता तय करती है, प्रधानमंत्री पहले भी हार चुके हैं। बनारस के लाल ने ही हराया था। बाबा विश्वनाथ और काशी की जनता के आशीर्वाद से मैं जीतूंगा। काशी का प्यार मेरे साथ है। चुनाव लोकल मुद्दों पर हुआ है। जो अपनी गलियों, अपनी मिट्टी को नहीं जानता, मां गंगा का दिखावा करने वाला बेटा समुद्र के किनारे ध्यान कर रहा है। अगर करना ही है तो गंगा नदी के किनारे करो।"
  • यूपी कांग्रेस अध्यक्ष और वाराणसी सीट से उम्मीदवार अजय राय ने मतदान से पहले मंदिर जाकर पूजा की। उन्होंने कहा, "शुभ काम से पहले मैंने भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया है। काशी के प्राचीन मंदिर बड़ा गणेश में पूजा की है। इसके बाद बाबा काल भैरव के दर्शन करूंगा, शहर कोतवाल से आज्ञा लेकर बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेकना है। इसके बाद वोट डालेंगे। इसके बाद क्षेत्र में निकलेंगे।"
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने मतदाताओं से कहा है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

 

 

लोकसभा चुनाव 2019 में नरेंद्र मोदी को मिली थी 479,505 वोटों के अंतर से जीत

लोकसभा चुनाव 2019 में वाराणसी सीट पर भाजपा के नरेंद्र मोदी 674,664 वोट पाकर विजयी हुए थे। सपा की शालिनी यादव को 195,159 वोट मिले थे। नरेंद्र मोदी ने 479,505 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। 2014 के वाराणसी लोकसभा चुनाव में भाजपा के नरेंद्र मोदी ने आप उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल को 371,784 वोटों से हराया था। मोदी को 581,022 वोट मिले थे। अरविंद केजरीवाल को 209,238 वोट मिले थे।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 Phase 7 Live: 57 सीटों पर चल रहा मतदान, CM योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट