वाराणसी के मिर्जामुराद में प्रेमिका से नाराज एक युवक 11000 वोल्ट के हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गया। करीब चार घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस, बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया।

वाराणसी। कभी-कभी प्रेम की तकरार ऐसे मोड़ पर पहुंच जाती है, जहां जिद जान पर भारी पड़ने लगती है। कुछ ऐसा ही नजारा शुक्रवार को वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जब प्रेमिका से नाराज एक युवक 11000 वोल्ट के हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गया। नीचे खड़े लोग सांस रोके हुए थे और ऊपर बैठा युवक अपनी जिद पर अड़ा रहा। करीब चार घंटे तक चला यह हाईवोल्टेज ड्रामा पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना रहा।

प्रेमिका से विवाद बना टॉवर पर चढ़ने की वजह

खरगरामपुर निवासी अशोक कुमार चौहान पुत्र गुलाब चौहान का अपनी प्रेमिका से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी नाराजगी में युवक गांव के पास स्थित हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ गया और ऊपर जाकर बैठ गया। जब ग्रामीणों ने उसे नीचे उतरने के लिए कहा तो उसने साफ इनकार कर दिया और प्रेमिका को बुलाने की जिद करने लगा।

यह भी पढ़ें: नोएडा : कोहरे की चादर बनी मौत का जाल, ईस्टर्न पेरिफेरल पर 6 से ज्यादा गाड़ियां भिड़ीं

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन

युवक के टॉवर पर चढ़ने की खबर गांव में तेजी से फैल गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। किसी ने उसे समझाने की कोशिश की तो किसी ने मोबाइल कैमरे में पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड किया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मिर्जामुराद पुलिस, चौकी प्रभारी, बिजली विभाग की टीम और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। युवक की जान को खतरा देखते हुए एहतियातन बिजली आपूर्ति भी बंद कराई गई।

चार घंटे की मशक्कत के बाद नीचे उतरा युवक

पुलिस और ग्रामीण लगातार युवक को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ा रहा। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत और समझाइश के बाद आखिरकार युवक टॉवर से नीचे उतरा। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी।

पुलिस कर रही है पूछताछ, आगे होगी कार्रवाई

एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि युवक एक महिला का नाम लेकर उसे बुलाने की जिद पर हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ा था। काफी देर तक समझाने के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारकर थाने लाया गया है। पूरे मामले में उससे पूछताछ की जा रही है और उसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: प्रेम, प्रेग्नेंसी और कत्ल : बॉयफ्रेंड के साथ बच्चा क्यों चाहती थी शादीशुदा अनुपमा?