सार
यूपी के वाराणसी में नौकरानी की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है। इस बीच शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
वाराणसी: जैतपुरा थाना क्षेत्र के गोपालबाग कॉलोनी से एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है। गला कसकर युवक ने युवती को मौत के घाट उतारा और शव को सीवर के चैंबर में डाल दिया। इसके बाद जैतपुरा थाना पहुंचकर युवक ने अपनी करतूत पुलिस को बताई। आरोपी को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को बरामद किया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का है। युवक और युवती एक दूसरे से प्रेम करते थे। हालांकि युवक को शव था कि उसकी प्रेमिका किसी अन्य से प्रेम करने लगी है।
सीवर के चेंबर से बरामद हुआ शव
आरोपी प्रेमी ने शक के चलते ही प्रेमिका की हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया। इस घटना में पुलिस राजापुरा दारानगर के रहने वाले रिजवान से पूछताछ में जुटी हुई है। आपको बता दें कि मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र के नागरपुर सादीबाघ के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ में वाराणसी के डिगिया में रहते हैं। ठेले पर सब्जी बेचने वाले धर्मेंद्र ने बताया कि उनकी बेटी सोनम रोज की तरह ही गोपालबाग के रहने वाले प्रदीप केशरी के यहां काम करने गई थी। काफी देर तक वापस न आने पर उन्हें शक हुआ। उन्होंने बताया कि राजापुरा दारानगर का निवासी रिजवान अक्सर उनकी बेटी सोनम को परेसान करता था। कई बार मना करने के बाद भी वह नहीं मान रहा था। इस बीच दोपहर को उन्हें पता लगा कि रिजवान ने उनकी बेटी की हत्या कर शव को कहीं छुपा दिया है। सोनम का शव रिजवान के घर के पास बने सीवर के चेंबर से बरामद किया गया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी से पूछताछ जारी
पुलिस ने बताया कि पड़ताल में पता लगा है कि सोनम के हाथ और मुंह दुबट्टे से बांधे गए थे। फिलहाल मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है और सोनम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पड़ताल पूरी होने के बाद आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। परिजन बताते हैं कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते सोनम दूसरों के घरों में काम करने जाती थी। कफी उसके काम को लेकर कोई शिकायत नहीं आई। इस घटना के बाद युवती के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के बहनोई को एसटीएफ ने किया अरेस्ट, जानिए क्या लगा है आरोप