सार

आगरा के मुजफ्फरनगर में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर जुआ खेल रहे दस लोगों को नकदी के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में ग्राम प्रधान मोहित कुमार भी शामिल हैं.

आगरा: नकदी के साथ जुआ खेलते हुए ग्राम प्रधान समेत दस लोग गिरफ्तार. मामला आगरा के मुजफ्फरनगर के चरथावल इलाके का है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर जुआ खेल रहे लोगों को धर दबोचा. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति के खेत में बने एक कमरे में नियमित रूप से जुआ खेला जा रहा है. 

सूचना पर की गई छापेमारी में दस लोग रंगे हाथों पकड़े गए. ग्राम प्रधान मोहित कुमार के नेतृत्व में जुआ खेला जा रहा था. पुलिस ने जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी दर्ज कर ली है. पुलिस ने उनके पास से चार हजार रुपये नकद भी बरामद किए हैं. अरजुन नाम का एक व्यक्ति जुआ खेलने के लिए अपना कमरा किराए पर देता था.

ग्राम प्रधान मोहित कुमार के साथ बिट्टू, नवनीत सिंह, बबलू, फूल कुमार, मोनू. मनोज, अर्जुन, अमित, प्रवेश को गिरफ्तार किया गया है. इसी तरह के एक अन्य मामले में, पिछले महीने उत्तर प्रदेश के रामपुर में, पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसने अपनी पत्नी को दांव पर लगाकर जुआ खेला था. यह गिरफ्तारी युवक के दोस्तों द्वारा तीन बच्चों की मां के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद हुई थी.