सार

कानपुर देहात में खेत से गुजर रहे ग्रामीणों को बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। आसपास तलाश  किया तो मिट्टी के ढेर के नीचे नवजात दबा मिला।

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ ग्रामीण खेत से गुजर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक बच्चे की रोने की आवाज आई। ग्रामीणों ने देखा कि बच्चे के रोने की आवाज जमीन के अंदर से आ रही थी। इस पर जब लोगों ने जमीन खोदा तो उसमें से नवजात बच्चा निकला। यह देख ग्रामीण हैरान रह गए। वे बच्चे को लेकर पास के अस्पताल गए और पुलिस को भी मामले की जानकारी दी।

करीब 8 घंटे पहले जन्मा था बच्चा
मूसानगर थाना क्षेत्र के पुलंदर गांव में ग्रामीणों को खेत से गुजरने के दौरान जमीन के अंदर से रोने की आवाज सुनाई दी तो वे चौंक गए। उन्होंने जमीन के ढेर पर पड़ी मिट्टी हटाई तो उसके अंदर नवजात बच्चा मिला। इस लोगों को होश उड़ गए और बच्चे को लेकर तुरंत अस्पताल गए। डॉक्टरों ने बच्चे को स्वस्थ बताया। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे के जन्म करीब 7-8 घंटे पहले होना लग रहा है।

पढ़ें. कचरे में पड़ीं नवजात बच्ची के साथ ये लड़कियां क्या कर रही हैं?

खेत में बच्चा मिलने की खबर तेजी से फैली
गांव में खेत में जमीन के अंदर नवजात मिलने की खबर तेजी से फैली तो कई लोग उसे देखने के लिए मौके पर ही पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी। कुछ ही देर में पुलिस आई और बच्चे को अस्पताल लेकर गई। कुछ ग्रामीण भी साथ गए। पुलिस ने पूरे मामले पर गांव के लोगों से भी बात की।

मिट्टी में दबा था बच्चा
सीओ के मुताबिक ग्रामीण पुलंदर गांव की ओर जा रहे थे तो खेत में जमीन से बच्चे के रोने की आवाज सुनकर वे रुक गए थे। इस दौरान उन्हें मिट्टी में दबा बच्चा मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस पहुंची और बच्चे को देवीपुर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। बच्चा फिलहाल ठीक है। मामले की जांच की जा रही है।