वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज को सोशल मीडिया पर मिली सनसनीखेज धमकी! सतना निवासी युवक ने फेसबुक पर लिखा-"गला काट देता!" वायरल पोस्ट से भक्तों में आक्रोश, आरोपी पर FIR की मांग तेज, पुलिस जांच में जुटी।

Premanand Maharaj Threat: वृंदावन के प्रसिद्ध आध्यात्मिक संत प्रेमानंद जी महाराज सोशल मीडिया पर अपनी भक्ति, नैतिकता और संयम की शिक्षा देने वाले प्रवचनों के कारण लाखों लोगों के बीच लोकप्रिय हैं। वे युवाओं को आदर्श जीवन, मर्यादा और आध्यात्मिक जागृति की सीख देते हैं। उनके हर वीडियो में गूंजती है राधा रानी के प्रेम की भक्ति और कर्म की प्रेरणा। इस बीच, एक युवक ने प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी दी।

आखिर किसने दी संत को जान से मारने की धमकी? 

हाल ही में प्रेमानंद जी महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने आज की युवा पीढ़ी को बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड संस्कृति से दूर रहने और नैतिक जीवन अपनाने की सलाह दी थी। इस पर मध्यप्रदेश के सतना जिले के शत्रुघ्न सिंह नामक युवक ने फेसबुक पर कमेंट करते हुए लिखा, “अगर मेरे घर की बात होती तो मैं गला काट देता।” यह बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। संत के अनुयायियों और सामाजिक संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया। सभी ने मिलकर एक सुर में युवक के खिलाफ FIR और सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस कार्रवाई में कितना दम है?

क्या आरोपी को मिलेगी सज़ा? रीवा-सतना से लेकर वृंदावन तक यह मामला तेजी से गूंज उठा है। लोग जानना चाहते हैं कि आरोपी को सजा मिलेगी या नहीं। पुलिस का दावा है कि शिकायत मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है। लेकिन सवाल उठता है-क्या केवल बयानबाज़ी से शांति मिलेगी या कानून वास्तव में हरकत में आएगा?

Scroll to load tweet…

संत प्रेमानंद जी ने क्या कहा था? 

प्रेमानंद जी महाराज का स्पष्ट संदेश था: “भक्ति जरूरी है, लेकिन कर्तव्यों से भागना नहीं। घर-परिवार छोड़कर भजन करने वाला कामचोर है, भक्त नहीं।” उनके इस कथन ने कई लोगों को सच्चाई की कसौटी पर कसा, लेकिन कुछ को यह बात नागवार गुज़री। यही कारण है कि एक युवक ने गुस्से में आकर ऐसी खतरनाक टिप्पणी कर दी।

अब आगे क्या? 

भक्तों और धार्मिक संगठनों की मांग है कि सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों पर आईटी एक्ट और आईपीसी की सख्त धाराएं लगाई जाएं। साथ ही, यह मामला सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों के लिए चेतावनी भी बन गया है।