सार

UP Weather: उत्तर प्रदेश में 3 फरवरी से 5 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और हवा चलने की संभावना है।

UP Weather: उत्तर प्रदेश में ठंड अब धीरे-धीरे कम हो रही है। सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस हो रही है, लेकिन दिन में धूप की गर्माहट बढ़ने लगी है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं। इन तीन दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश में दिखेगा

2 दिनों तक सक्रिय रहेगा पश्चिमी विक्षोभ

3 से 5 फरवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिससे राज्य के कई हिस्सों में बादलों की आवाजाही बढ़ेगी और बारिश होने की संभावना है। इस दौरान ठंडी हवाएं भी चलेंगी, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि सुबह के कंपकंपी और ठंड से आपको आराम मिल सकता है लेकिन घना कोहरा अभी भी बरकरार रहेगा।

यह भी पढ़ें: Budget 2025: कहां से आया पैसा, कहां हुआ खर्च..समझें एक-एक पाई का हिसाब

इन जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी

IMD के अनुसार, कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, वाराणसी, झांसी, इटावा, औरैया, मैनपुरी, कानपुर देहात, आगरा, मेरठ, सहारनपुर, शामली, अलीगढ़, गोरखपुर, जौनपुर और देवरिया समेत कई जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।