सार

बाहर जाकर काम करने के इच्छुक मजदूरों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उन्हें हर महीने 1 लाख 37 हजार रुपए सैलरी और 15 हजार रुपए बोनस मिलेगा। अगर आप भी काम करना चाहते हैं तो जल्द ही श्रम विभाग में जाकर अपना आवेदन प्रस्तुत कर दें।

रायपुर. आतंकी संगठन हमास द्वारा किए गए हमले के बाद इजराइल में भारी संख्या में काम करने वाले लोगों की जरूरत पड़ रही है। इस कारण इजराइल ने भारतीय मजदूरों और काम करने वाले लोगों की डिमांड की है। चूंकि वहां सैलरी भी अच्छी मिलेगी। इस कारण जो लोग बाहर जाकर काम कर सकते हैं। ये खबर उनके लिए बहुत फायदेमंद है।

1.5 लाख रुपए मिलेगी सैलरी

इंडिया से इजराइल जाकर काम करने वाले मजदूरों को करीब 1 लाख 37 हजार रुपए महीना सैलरी मिलेगी। इसी के साथ उन्हें 15 हजार रुपए महीना बोनस भी मिलेगा। इसी के साथ उन्हें रहने की सुविधा भी फ्री में मिल जाएगी। सिर्फ उन्हें खाने पीने और अपने मेडिकल से संबंधित खर्च खुद करने पडेंगे।

45 साल तक उम्र और अंग्रेजी जरूरी

भारत से इजराइल जानेवाले युवाओं का इंटरव्यूह लिया जाएगा। इसके बाद सरकार उन्हें काम करने के लिए इजराइल भेजेगी। यहां से जानेवाले लोगों में मजदूर, वेल्डर, निर्माण कार्य में काम करने वाले कारीगर, मजदूर सहित कलर करने वाले, शटर का काम करने वाले श्रमिकों की जरूरत है। लेकिन इसके लिए उनकी उम्र 21 से 45 साल के बीच होना चाहिए। उन्हें बोलचाल में अंग्रेजी आना चाहिए। ताकि वहां के लोग उनसे काम करवा सकें।

लाखों लोगों की जरूरत

इजराइल में युद्ध के बाद बदहाल हुई स्थिति को फिर से सुधारने के लिए वैसे तो लाखों लोगों की जरूरत है। लेकिन इंडिया से करीब 40 हजार लोग भेजे जाएंगे। जिसकी तैयारी भी यूपी में चल रही है। जिसकी तैयारी श्रम विभाग ने शुरू कर दी है। अगर आप भी इस प्रकार का कोई काम करने के इच्छुक हैं तो श्रम विभाग में जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जल्द बनवा लें पासपोर्ट

अगर आप भी इजराइल जाकर काम करना चाहते हैं। तो जल्दी आवेदन कर दें और अगर आपका पासपोर्ट नहीं बना है तो जल्दी बनवा लें, ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। क्योंकि आपको वहां काम करने पर 6100 इजराइली करेंसी मिलेगी। जो भारतीय रुपए में करीब 1 लाख 37 हजार रुपए से अधिक होती है।