मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देव दीपावली, कार्तिक पूर्णिमा और आगामी मेलों की सुरक्षा पर कड़े निर्देश दिए। सीएम ने आदेश दिया कि संवेदनशील ड्यूटी पर रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों को तुरंत हटाया जाए ताकि सुरक्षा व्यवस्था चूक न हो।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के प्रमुख पर्वों, कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली, गुरु नानक जयंती, ददरी मेला (बलिया) और गढ़मुक्तेश्वर मेला (हापुड़) को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि इन आयोजनों में किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से चेतावनी दी कि संवेदनशील स्थलों पर ड्यूटी के दौरान रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों को तुरंत हटाया जाए, क्योंकि यह अनुशासन और मर्यादा के विपरीत है।

सुरक्षा, स्वच्छता और सतर्कता पर सीएम योगी का फोकस

सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि देव दीपावली और अन्य पर्वों के दौरान घाटों व मेलों में अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई हो। उन्होंने कहा, “सुरक्षा, स्वच्छता और सतर्कता हमारी पहली प्राथमिकता है।” मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि घाटों पर बेहतर लाइटिंग, सीसीटीवी कैमरे, फ्लोटिंग बैरियर, स्वास्थ्य केंद्र, मोबाइल टॉयलेट, खोया-पाया केंद्र और चेंजिंग रूम जैसी सुविधाएं पहले से सुनिश्चित की जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें: महक और परी का ‘सड़क शो’ वायरल, ऑटो ड्राइवर से भिड़ीं, लोग बोले - पब्लिसिटी स्टंट!

घाटों पर तैनात रहेंगी एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नदियों का जलस्तर इस समय ऊंचा है, इसलिए घाटों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने आदेश दिया कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम हर घाट पर तैनात रहे और बिना लाइफ जैकेट के किसी को बोटिंग की अनुमति न दी जाए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की व्यापक समीक्षा

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन, त्योहारों की तैयारियों, धान खरीद और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। बैठक में सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और शासन स्तर के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने धान खरीद को लेकर स्पष्ट किया कि प्रक्रिया निर्बाध रूप से चले और किसानों को किसी भी स्तर पर परेशानी या बिचौलियों की दखलंदाजी न हो।

अवैध खनन और गो-आश्रय स्थलों पर सीएम का सख्त निर्देश

सीएम योगी ने अवैध खनन पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि विशेष टीमें गठित कर औचक निरीक्षण करें और यदि अनियमितता पाई गई तो संबंधित अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। गो-आश्रय स्थलों के लिए उन्होंने जिलाधिकारियों को स्वयं निरीक्षण करने और प्रत्येक गोवंश के लिए चारा, पानी और चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

‘विकसित उत्तर प्रदेश @2047’ अभियान की भी समीक्षा

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक राज्यभर से 72 लाख से अधिक सुझाव मिले हैं। उन्होंने कहा, “इस अभियान को जनभागीदारी का रूप दिया जाए ताकि जनता के सुझावों से ही उत्तर प्रदेश के विकास का रोडमैप तैयार हो।”

यह भी पढ़ें: सावधान लखनऊ! 5 चालान हुए तो कैंसिल हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस - पुलिस का बड़ा ऐलान