सार

हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल(जलाभिषेक) यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद यूपी सरकार भी त्यौहारों को लेकर अलर्ट है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आने वाले त्योहारों को लेकर सख्त है। 

लखनऊ. हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल(जलाभिषेक) यात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद यूपी सरकार भी त्यौहारों को लेकर अलर्ट है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आने वाले त्योहारों को लेकर सख्त हैं। योगी अधिकारियों की मीटिंग में अफसरों को सख्त हिदायत दे चुके हैं। इस बार 6 सितंबर को चेहल्लुम और 7 सितंबर को जन्माष्टमी है।

चेहल्लुम पर हथियारों की नुमाइश की, तो खैर नहीं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 अगस्त को प्रदेश में आने वाले त्योहारों और पर्वों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए समीक्षा बैठकी की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि चेहल्लुम के जुलूस में हथियारों का प्रदर्शन न होने पाए। मुख्यमंत्री सभी मंडलायुक्त, डीएम, एडीजी,आईजी. पुलिस कमिश्नर, एसपी समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे।

यूपी में गो-तस्करों के खिलाफ योगी सरकार सख्त

योगी ने अफसरों को गो-तस्करों के खिलाफ भी सख्ती बरतने को कहा है। योगी ने तहसीलस्तर पर विशेष अभियान चलाकर अवैध बस स्टैंड और टैक्सी स्टैंड पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

यूपी में चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर रहेगी छुट्टी

यूपी के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में जन्माष्टमी, चेहल्लुम पर छुट्टी रहेगी। इससे पहले एक सितंबर से 15 सितंबर तक लगातार स्कूल खोलने का आदेश दिया गया था, जिसे बाद में बदल दिया गया था। यह नहीं, रविवार को भी स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया था। दरअसल, स्वच्छता पखवाड़े के चलते ऐसा आदेश जारी हो गया था।

योगी ने कहा कि सिर्फ परंपरागत जुलूस और शोभायात्रा को ही अनुमति दें। श्री कृष्ण जन्मपाष्टमी के अवसर पर प्रदेशभर में 1256 शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। वहीं, 3000 से अधिक चेहल्लुम के जुलूस निकलेंगे।

चेहल्लुम क्या है?

चेहलुम अथवा चेहल्लुम (Chehelom) एक मुस्लिम पर्व है। चेहल्लुम मुहर्रम के ताजिया दफनाए जाने के चालीसवें दिन मनाया जाता है। इस पर्व असत्य पर सत्य की जीत के रूप में मनाया जाता है। चेहल्लुम हज़रत हुसैन की शहादत का चालीसवां है। न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया में चेहल्लुम का आयोजन होता है।

यह भी पढ़ें

मेरठ के एक्स MP शाहिद अखलाक के बेटे की करतूत के CCTV किसने डिलीट किए?

मुजफ्फरनगर स्कूल कांड: जर्नलिस्ट मोहम्मद जुबैर पर FIR, पीड़ित बच्चे के चाचा का दोस्त निकला, पढ़िए UPDATE