सार

हाल ही की रिपोर्ट से ये सामने आया है कि Realme अपना एक और नया Tablet लांच करने वाला है।

टेक डेस्क. बहुत पहले नहीं, Realme ने भारतीय और साथ ही वैश्विक बाजारों में अपना पहला टैबलेट Realme Pad को लॉन्च किया था। ऐसा लगता है कि ब्रांड अभी तक एक और रीयलमे पैड मॉडल पर काम कर रहा है। आगामी Realme Pad को आज गीकबेंच डेटाबेस वेबसाइट पर देखा गया है, जिसने इसके प्रमुख स्पेसीफिकेशन का खुलासा किया है। आगामी Realme Pad ब्रांड की ओर से बजट के अनुसार लॉन्च होने की उम्मीद है। Realme Pad के गीकबेंच स्कोर पर भी सामने आया है जिसमें टैबलेट ने अच्छा परफॉर्मेंस दिया है। 

Realme Pad की स्पेसीफिकेशन

आगामी Realme Pad (मॉडल नंबर Realme RMP2105) ने आज डेटाबेस को हिट कर दिया है, जिसका अर्थ है कि इसका टेस्टिंग शुरू हो चुका है। टैबलेट ने सिंगल-कोर टेस्ट में 363 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,330 का स्कोर किया है। ध्यान दें कि इस आगामी Realme Pad को बेंचमार्क करने के लिए गीकबेंच वर्जन 5 का उपयोग किया गया है। इसके अलावा, लिस्टिंग से पता चलता है कि आगामी Realme Pad एक ऑक्टा-कोर यूनिसोक प्रोसेसर को स्पोर्ट करेगा, जिसे 3GB रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा। और हम उम्मीद कर सकते हैं कि टैबलेट में 32GB की ऑनबोर्ड मेमोरी होगी। टैबलेट में स्टोरेज बढ़ाने की सुविधा होगी या नहीं, यह अभी किसी का अनुमान नहीं है। 

कुछ महीने पहले ही लॉन्च हुआ था कंपनी का पहला टेबलेट

पिछले महीनें सितंबर में Realme ने इंडिया में अपना पहला टैबलेट लांच किया था। यह बजट टैबलेट होने के साथ-साथ शानदार फ़ीचर्स के साथ लांच किया गया था। हाल ही की रिपोर्ट से ये सामने आया है कि Realme अपना एक और नया टैबलेट लांच करने वाला है। इसे यूरोप में लांच होने की उम्मीद है। उम्मीद ये है की इसे पुराने वाले टैबलेट से अच्छा प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जायेगा। लिस्टिंग पुष्टि करती है कि आगामी Realme Pad Android 11 के साथ ऑन दी बॉक्स लॉन्च होगा।

ये भी पढ़ें- 

अगले साल Motorola लॉन्च करेगा दो सबसे धाकड़ स्मार्टफोन, सबसे पॉवरफुल प्रोसेसर से होगा लैस

शानदार फीचर के साथ जल्द लॉन्च होगा iQ00 Neo 6 स्मार्टफोन, फोन की लुक देख हो जाएंगे दीवाने

10 हजार से भी कम रुपए में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A03 Core स्मार्टफोन, यहां देखें कीमत और फीचर