Airtel prepaid plan with unlimited calls: एयरटेल के बेस्ट 3 महीने वाले रिचार्ज प्लान, लंबी वैधता, अनलिमिटेड कॉल्स, 2GB डेटा प्रतिदिन, 5G डेटा संग कई अन्य लाभ। 1000 रुपये से कम में बेस्ट एयरटेल प्रीपेड प्लान की पूरी जानकारी।
Airtel Recharge Plan: देश में जियो के बाद एयरटेल दूसरी सबसे कंपनी है, जो करोड़ों ग्राहकों तक इंटरनेट, कॉलिंग से लेकर Wifi की सुविधा पहुंचा रहे हैं। आप भी एक महीने के रिचार्ज प्लान से थक चुके हैं तो यहां देखें एयरटेल का तीन महीने वाला डेटा पैक, जो आपको काल- डेटा के साथ अन्य सुविधाएं भी देगा। इतना ही नहीं, इन प्लान के लिए आपको 1000 रु से ज्यादा नहीं खर्च करने पड़ेंगे, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
Airtel Prepaid Recharge
लिस्ट में पहले नंबर पर एयरटेल के ₹859 वाला प्लान है, जिसे हाल में ही एड किया गया है। ये प्लान लंबी वैधता, डेटा और कई सारे सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। हर महीने के हिसाब से देखा जाए तो आपको मात्र 266रु ही देने होंगे।
- अनलिमिटेड लोकल एंड STD कॉल्स
- 2GB डाटा पर डे
- 84 दिनों की लंबी वैधता
- 100SMS प्रतिदिन
- अनलिमिटेड 5G डेटा- इसका इस्तेमाल कभी किया जा सकेगा, जब करंट प्लान का डेटा इस्तेमाल हो चुका है। वहीं, 5g नेटवर्क एरिया और डिवाइस पर भी निर्भर करता है।
- फ्री हैलो ट्यून्स
- RewardsMini सब्सक्रिप्शन
- 1 साल के लिए Perplexity Pro AI
ये भी पढ़ें- संचार साथी ऐप अब प्री-इंस्टॉल करना अनिवार्य नहीं, सरकार ने वापस लिया आदेश
Airtel Plan
अगर आपको ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं पड़ती है या फिर 1GB- 1.5GB में काम हो जाता है तो एयरटेल का 929रुपए वाला प्लान काम का है। ये रिचार्ज प्लान भी लंबी वैधता संग आता है। मंथली देखा जाए तो इसके लिए आपको हर महीने 310रु देने होंगे।
- अनलिमिटेड कॉल की सुविधा
- 1.5GB डेटा हर रोज
- 90 दिनों की लंबी वैधता
- 12 महीने के लिए Perplexity Pro AI Subscription
- ध्यान देने वाली बात है कि यहां पर किसी तरह का OTT सब्सक्रिप्शन और SMS की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
ये भी पढ़ें- Jio vs Airtel: बार-बार रिचार्ज की टेंशन खत्म, जानें 1 साल के लिए किसका प्रीपेड प्लान बेस्ट
New Airtel Recharge
1000रु में के अंदर 979रु वाला एयरटेल प्लान भी आता है, जहां आपको ढेर सारा इंटरनेट और कई सारे OTT बेनिफिट मिलते हैं। अगर आप टीवी-वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो इसे ऑप्शन बना सकते हैं।
- 84 दिनों की वैधता
- 2GB डेटा
- 100SMS प्रतिदिन
- अनलिमिटेड कॉल्स
- 5G डेटा की सुविधा
- SonyLiv संग 20 OTT सब्सक्रिप्शन
- Airtel Xstream Play Premium
- RewardsMini सब्सक्रिप्शन
- Perplexity Pro AI 12 महीनों के लिए
नोट- ये सारी जानकारी एयरटेल की वेबसाइट से ली गई है। समय के साथ टेलीकॉम कंपनियां रिचार्ज प्लान के कीमतों में बदलाव करती रहती हैं। ऐसे में कोई भी प्लान लेने से पहले मुख्य साइट विजिट करें।
