Donald Trump tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की, जिसे 7 अगस्त तक आगे बढ़ा दिया गया है। यह कदम भारत-यूएस व्यापार संबंधों और भारत में आईफोन निर्माण पर असर डाल सकता है। जानें इस फैसले के मायने।

Donald Trump Tariff on India: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस वक्त भारत के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। ट्रंप ने बीते दिनों भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जो 1 अगस्त से लागू होने वाले थे लेकिन अब इसे 7 अगस्त तक आगे बढ़ा दिया गया है। फिलहाल के लिए ये खतरा टल हो गया है, अगर ट्रंप अपनी बात पर कायम रहते हैं तो भारत के लिए बड़ी चुनौती खड़ी हो सकती है। हर किसी की नजरें आईफोन मैन्युफैक्चरिंग पर टिकी हैं। अभी तक टैरिफ में इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को शामिल नहीं किया गया है। एक्सपर्ट्स का मानना है, आने वाले दिनों में ट्रंप इस पर भी टैक्स लगा सकते हैं।

आईफोन मैन्युफैक्चरिंग हब बना भारत

बता दें कि चीन-अमेरिका के कोल्ड वॉर के बीच एपल ने भारत में प्रोडक्शन (iPhone manufacturing in India) शुरू किया था, ताकि कंपनी पर इसका कोई असर ना पड़े। यहां तक Apple CEO टिम कुक ने बताया था कि अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर फोन मेड इन इंडिया (Made in India) हैं। इस फैसले से एपल को भरपूर फायदा मिला। जून तिमाही में एपल ने 44.5 अरब डॉलर से अधिक की कमाई की। हालांकि, जिस तरह ट्रंप के तेवर हैं, उससे आईफोन मैन्युफैक्चरिंग पर भी खतरा मंडरा रहा है। 

ये भी पढ़ें-Adani Power का बड़ा सरप्राइज: पहली बार होगा स्टॉक स्प्लिट, जानें रिकॉर्ड डेट

25% टैरिफ लगने पर क्या करेगा एपल

अगर ट्रंप भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगा देते हैं, फिलहाल के लिए आईफोन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। अभी तक इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम टैक्स के दर से बाहर हैं। हालांकि, अमेरिकी सरकार सेक्टर 232 के तहत जांच कर रही है कि इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर टैरिफ लगाना जरूरी है या नहीं। यदि इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर टैरिफ लागू होता है, तो एपल को भारत में उत्पादन कम करना पड़ सकता है या फिर फोन के दाम बढ़ाने पड़ सकते हैं—दोनों ही स्थितियां कठिन होंगी।

ये भी पढ़ें- 20 हजार में आएगा प्रीमियम फील ! Vivo T4r 5g ने उड़ाई नींद, यहां फीचर्स और कीमत

अमेरिका में हर तीसरा फोन भारत में बना

अमेरिका में फोन सप्लाई करने के मामले में भारत चीन को पछाड़ चुका है। अमेरिका में हर तीसरा फोन मेड इन इंडिया है, बस इसी बात से ट्रंप खुश नहीं है। बीते महीनों अमेरिकी राष्ट्रपति ने एपल सीईओ से आईफोन अमेरिका में बनाने की मांग की थी, जिस पर एपल ने कहा था कि वह भारत में मैन्युफैक्चरिंग योजना में बदलाव करने पर विचार नहीं कर रहा है। अगर ट्रंप एपल की इस पॉलिसी से नाराज होकर टैरिफ लगाते हैं तो कंपनी को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल-

भारत में कौन सी कंपनी आईफोन बनाती है ?

भारत में एपल आईफोन असेंबल का काम फॉक्सकॉन और टाटा इलेक्ट्रिक करती हैं।

भारत में अभी तक कौन से आईफोन बने हैं ?

भारत में अभी तक iPhone 12,13, 14, 15 के साथ 16 सीरीज का निर्माण हुआ है।

भारत में आईफोन बनाने में कितना खर्चा आता है?

देश में आईफोन निर्माण नहीं बल्कि असेंबल किए जाते हैं। ऐसा करने में एक आईफोन पर 30 अमेरिकी डॉलर का खर्चा आता है।

भारत में कितने एपल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं?

फिलहाल के लिए एपल 3 तीन प्लांट पर आईफोन मैन्युफैक्चर कर रहा है।