Flipkart Big Billion Days Sale 2025: iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को कंपनी 70 हजार से 90 हजार रुपये में बेचने का दावा कर रही है, लेकिन इसके लिए यूजर्स को 5000 रुपये का पास खरीदना होगा। जानें इस ऑफर की पूरी डिटेल्स, शर्तें और विवाद।
Big Billon Days Sale की शुरुआत 23 सितंबर से होने वाली है। इस बार स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स से हटकर फैशन, स्किन केयर ब्रांड्स पर भी भारी छूट मिल सकती है। हालांकि, बहुत से लोग सेल के दौरान प्रीमियम फोन खरीदना पसंद करते हैं। अगर आप भी आईफोन खरीदने के लिए फ्लिपकार्ट सेल का इंतजार कर रहे हैं तो कंपनी के नए ऑफर के बारे में जान लीजिए, जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है।
iPhone Offer के लिए खरीदना पड़ेगा पास ?
दरअसल, फ्लिपकार्ट ने हाल में 5000 रुपए का पास लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि जो लोग सस्ते में आईफोन खरीदना चाहते हैं उनके लिए ये फायदेमंद होगा। Flipkart Landing Page के अनुसार, सेल के दौरान एक लाख रुपए से ज्यादा की कीमत पर लॉन्च किया गए iPhone 16 Pro को मात्र 70 हजार रुपए में खरीदने का मौका मिलेगा। वहीं, जिन्होंने 5 हजार रुपए का पास लिया होगा उन्हें सेल के 24 घंटे के अंदर कम पैसों में आईफोन खरीद सकते हैं। हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि ये पास हर आईफोन पर काम नहीं करेगा, इसे खास iPhone 16 Pro के 128GB और 256GB स्टोरेज वाले फोन संग 256GB iPhone 16 Pro Max वेरिएंट के लिए लाया गया है।
Flipkart Pass क्या है?
कंपनी का दावा है कि आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स को कम से कम दाम में ऑर्डर कर सकेंगे, इन्हें इंडियन मार्केट में 1 से ढेड़ लाख रुपए के बीच लॉन्च किया था। सोशल मीडिया पर फ्लिपकार्ट के इस ऑफर को लोग ट्रोल कर रहे हैं, यहां तक कई लोगों ने इसे फेक बता दिया, कोई पास लेने के बाद भी टेक्निकल एरर का सामना कर रहा है।
Flipkart Offer से क्यों नहीं खुश यूजर्स ?
बता दें कि जो लोग 5000 रुपए वाला पास खरीदते हैं तो उन्हें रिफंड का ऑप्शन नहीं मिलेगा। यानी वह इसे वापस और कैंसिल नहीं कर सकते हैं। अगर आप पास लेने के बाद प्लान बदल लेते हैं तो पैसों का चूना लग सकता है, इतना ही नहीं ये पास सेल के शुरुआती के एक दिन तक मान्य रहेगा। अगर आप दूसरा पास लेना चाहते हैं तो ऐसा संभव नहीं है। फ्लिपकार्ट ने वन टाइम बाय पॉलिसी रखी है। यूजर्स का सवाल है यदि किसी ने पास खरीदा और उसे स्टॉक आउट होने से आईफोन नहीं है तो वो क्या करेंगे?
ये भी पढ़ें-Sansui Mixer Grinder पर 68% तक बंपर डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट सेल से पहले देखें 3 धांसू डील
ये भी पढ़ें- Flipkart Big Billion Days Sale: सिर्फ ₹40,000 में iPhone! जानें किन मॉडल्स पर ऑफर
