Flipkart Big Billon Sale Offer: फ्लिपकार्ट सेल के दौरान iPhone पर भारी छूट मिलने की उम्मीद है। प्रीमियम फोन खरीदना चाहते हैं तो ये बढ़िया मौका साबित हो सकता है। उन आईफोन सीरीज के बारे में बताएंगे, जिन्हें 40,000 से 1 लाख रुपए के अंदर खरीदें।

Flipkart Big Billion Days Deals: फ्लिपकार्ट की सबसे बड़ी सेल की शुरुआत 23 सितंबर से होने वाली है। इस बार होम डेकोर, ग्रॉसरी से लेकर स्मार्टफोन, टीवी और वॉशिंग मशीन जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर बंपर छूट मिल सकती हैं। वहीं, अगर आप iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट सेल 2025 फायदेमंद साबित हो सकती है। फ्लिपकार्ट कंफर्म कर चुकी है कि iPhone 13 से लेकर iPhone 16 Pro Max तक फेस्टिव सेल के दौरान कम कीमतों में खरीदें जा सकेंगे।

40 हजार में खरीदें iPhone 14

फ्लिपकार्ट के अनुसार, बिग बिलियन डेज सेल 2025 के दौरान 2022 में लॉन्च हुए iPhone 14 को मात्र 40,000 रुपए की कीमत पर ग्राहक खरीद सकेंगे। बता दें कि जब ऐपल ने इसे पेश किया गया था इसका प्राइस 79,900 है। इस वक्त आईफोन 14 के बेस मॉडल (128GB) को फ्लिपकार्ट से 52,900 रुपए में खरीदा जा सकता है। ब्लू, पर्पल और रेड कलर में आने वाला ये आईफोन बैंक ऑफर का लाभ उठाने पर 39,999 रुपए में खरीद सकते हैं। आप ज्यादा डिटेल जानने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें- सोफा सेट पर ऑफर्स की बहार ! Flipkart दे रहा 63 हजार रुपए की सेविंग का मौका

iPhone 15 पर भी ऑफर की बरसात

फ्लिपकार्ट सेल के दौरान आईफोन 15 भी बंपर छूट के साथ खरीदा जा सकेगा। इस वक्त iPhone 15 के बेस मॉडल को 69,900 की असल कीमत की बजाय फ्लिपकार्ट से 64,900 में खरीदा जा सकता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सेल के दौरान ये दाम और गिर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-iPhone 17 Pro Max में 5000mAH बैटरी ? प्रोसेसर और कैमरा भी अल्ट्रा प्रीमियम

iPhone 16 Series पर भी मिलेगा ऑफर

  • iPhone 16 की असल कीमत 74,900 रुपए है, लेकिन सेल के दौरान ये 51,999 की कीमत पर मिलेगा। वहीं यदि आप Axis-ICICI Bank कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 10% इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं।
  • iPhone 16 Pro को इंडियन मार्केट में 1,19,900रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन सेल में यह फोन सिर्फ 69,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • iPhone 16 Pro Max का लॉन्चिंग प्राइस 1,44,900 रुपये था। लेकिन बिग बिलियन डेज़ सेल में ये डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के साथ 89,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Flipkart Big Billion Days iPhone Offers

  • iPhone 14- 39,999 रुपए में खरीद सकेंगे।
  • iPhone 16- 51,999 रुपए में विद 10% बैंक डिस्काउंट
  • iPhone 16 Pro- 69,999 रुपए में ऑर्डर कर सकेंगे।
  • iPhone 16 Pro Max –89,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।