Smart Phone under 35000: टेक मार्केट में नथिंग और ओप्पो कंपनी के स्मार्टफोन 35 हजार रुपए की रेंज में धमाल मचा रहे हैं। यहां जानें Nothing 3a Pro 5G और Oppo F31 Pro में किसे खरीदना फायदेमंद रहेगा।
Phone Under 35000: दीवाली 2025 पर नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा किसे चुनें तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, आज हम आपके लिए इंडियन मार्केट में धमाल मचा रहे Nothing 3a Pro 5G और Oppo F31 Pro का कंपेरिजन लेकर आए है। दोनों ही फोन के टॉप वेरिएंट 35000 रुपए के अंदर आते हैं। ऐसे में जानेंगे इन दोनों पॉपुलर स्मार्टफोन्स में किसी खरीदना फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
Nothing 3a Pro 5G की कीमत
भारत में नथिंग ने इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट पर लॉन्च किया है। जहां 8GB+128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 27,999 रुपए है। वहीं 12GB+256GB स्टोरेज वाले फोन को 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Nothing 3a Pro 5G के फीचर्स
- 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले
- 120HZ रिफ्रेश रेट
- 50MP+50MP+8MP रियर कैमरा
- 50MP सेल्फी कैमरा सेटअप
- 5000mAH की दमदार बैटरी
- Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर
ये भी पढ़ें- WhatsApp ही नहीं दुनिया भर में धमाल मचा रहे ये 6 मैसेजिंग ऐप्स
Oppo F31 Pro प्राइस
वहीं, दूसरी ओर ओप्पो के Oppo F31 Pro की बात करें तो इंडियन मार्केट में इस फोन के 8GB+256GB स्टोरेज फोन को 32,999 रुपए तो 12GB+256GB स्टोरेज स्मार्टफोन को 34,999 रुपए में चुना जा सकता है।
Oppo F31 Pro की खासियत
- 6.79 इंच की दमदार डिस्प्ले
- 120hz रिफ्रेश रेट
- 1600 निट्स ब्राइटनेस
- ब्लू, व्हाइट और पिंक कलर ऑप्शन
- 50MP+2MP बैक कैमरा
- 32MP सेल्फी कैमरा
- Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर
- 7000mAH बैटरी सेटअप
- 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
ये भी पढ़ें- मिड रेंज में 200MP कैमरा वाला फोन ? हो जाइए तैयार Vivo लाने वाला है ये धांसू स्मार्टफोन
Nothing 3a Pro 5G और Oppo F31 Pro में कौन बेहतर ?
मिड रेंज में दोनों फोन अलग-अलग फीचर्स क्वालिटी पेश करते हैं। अगर आप हाई क्वालिटी कैमरा चाहते हैं तो Nothing को विकल्प बना सकते हैं। इसके अलावा कैमरे से ज्यादा बैटरी पर फोकस है तो 7000mAH बैटरी संग आने वाला Oppo F31 Pro बढ़िया रहेगा।
35000 के अंदर बढ़िया फोन कौन सा है?
Nothing 3a Pro के अलावा आप 31 हजार रुपए तक इसी कंपनी के Nothing Phone 2 को भी चुन सकते हैं। इसके 8GB+128GB वाले वेरिंएट की कीमत 30,999 रुपए है। 50MP डुअल कैमरा, 4700mAH बैटरी जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
वहीं, Oppo भी 30-35 हजार में F31 Pro के अलावा कई फोन ऑफर करता है लेकिन लोगों ने सबसे ज्यादा प्यार Oppo Reno Series को दिया है। आप 30,999 रुपये में Oppo Reno 13 5G को तो 30,790 रुपए में Oppo Reno 11 Pro 5G को चुन सकते हैं।
