सार

RBI ने 2,000 के नोट बदलने के लिए 30 सितंबर, 2023 तक का वक्त दिया है। नोट बदलवाने के लिए लोग बैंक पहुंच रहे हैं। अगर आप बैंक नहीं जाना चाहते तो अमेजन आपको दो हजार के नोट बदलने की सुविधा दे रहा है।

टेक डेस्क : इन दिनों बैंकों में 2,000 रुपए का नोट बदलने के लिए भीड़ देखने को मिल रही है। जब से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2,000 के नोट को वापस लेना का फैसला किया है, तब से लोग नोट बदलवाने लगातार बैंक पहुंच रहे हैं। अगर आप बैंक नहीं जाना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स अमेजन (Amazon) से घर बैठे ही अपना नोट बदल सकते हैं। लोगों की सुविधा के लिए 'Amazon Pay Cash Load System' की शुरुआत कर दी है। इससे आप घर से ही हर महीने 50,000 रुपए तक बदलाव सकते हैं। यह काफी आसान है। आइए जानते हैं कैसे...

अमेजन से बदला 2000 का नोट वापस कैसे मिलेगा

अमेजन जो 2000 के नोट आपसे लेगा उसके बदले आपको ऑनलाइन पैसे आपके 'अमेजन पे वॉलेट' में देगा। मतलब अमेजन कैश नहीं देगा। आप चाहें तो अमेजन पे में जाकर इन पैसों से शॉपिंग भी कर सकते हैं। अगर शॉपिंग नहीं करना चाहते तो इन पैसों को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

अमेजन पर इस तरह बदलें 2000 के नोट

  1. अमेजन पर 2,000 रुपए का नोट बदलना है तो सबसे पहले ऐप से कुछ सामान ऑर्डर करने के लिए कैश लोड करें.
  2. जब चेकआउट प्रॉसेस होगा तब 'कैश ऑन डिलीवरी' ऑप्शन सेलेक्ट करें.
  3. जब डिलीवरी एजेंट घर आएगा तो उसे बता दें कि आप Amazon Pay बैलेंस में पैसे जमा करना चाहते हैं.
  4. अब एजेंट को पैसे दे दें. पैसों की जांच करने के बाद वह हाथों-हाथ अमेजन पे वॉलेट में पैसे ट्रांसफर कर देगा.
  5. लेन-देन की प्रक्रिया पूरी होने पर अमेजन पे बैलेंस आप चेक कर सकते हैं.

कब तक बदल सकते हैं 2000 के नोट

बता दें कि RBI ने 2,000 के नोट बदलने के लिए 30 सितंबर, 2023 तक का वक्त दिया है। इसके बाद की स्थिति देखते हुए आरबीआई इस समय सीमा को बढ़ा भी सकता है। हालांकि, ऐसा बिल्कुल नहीं है कि डेट आगे बढ़ ही जाए। इसलिए समय से पहले अपने दो हजार वाले नोट बदल लें।

इसे भी पढ़ें

Twitter यूजर्स की हुई चांदी ! जिस फीचर का था बेसब्री से इंतजार, वह भी रोलआउट हो गया

 

Jio यूजर्स की लग गई लॉटरी ! एक्स्ट्रा वैलिडिटी और फ्री डेटा वाला यह है धांसू प्लान, तुरंत करें रिचार्ज