सार
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ बैठक के बाद केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डीपफेक को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। उन्होंने कहा-सरकार रेगुलेशन लाने पर विचार कर रही है। डीपफेक से निपटने जल्द ही नियम बनाए जाएंगे।
टेक डेस्क : डीपफेक टेक्नोलॉजी के खतरे से निपटने के लिए केंद्र सरकार सख्त हो गई है। सरकार जल्द ही कड़े कदम उठाने जा रही है। कहा जा रहा है कि सरकार डीपफेक (DeepFake) को लेकर सरकार कड़े नियम ला सकती है। जिसमें सख्स से सख्त कार्रवाई की जाएगी। केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों से एक्शन लेने और कड़े कानून बनाने को कहा है। कंपनिया इस दिशा में काम भी कर रही हैं। गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ बैठक के बाद केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डीपफेक को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। उन्होंने कहा-सरकार रेगुलेशन लाने पर विचार कर रही है। डीपफेक से निपटने जल्द ही नियम बनाए जाएंगे।
डीपफेक पर एक्शन
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, 'सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने भी डीपफेक का पता लगाने और एक्शन की बात कही है। कंपनियां ‘डीपफेक’ का पता लगाने, इससे निपटने, इसकी जानकारी देने और यूजर्स में जागरूकता बढ़ाने पर सहमत हुई हैं। हम आज से ही ड्राफ्ट रेगुलेशन तैयार करने शुरू कर देंगे और कुछ ही समय में हमारे पास डीपफेक से निपटने के लिए नए नियम होंगे।'
डीपफेक लोकतंत्र के लिए खतरा
केंद्रीय मंत्री ने डीपफेक को लोकतंत्र के लिए नया खतरा बताया और कहा कि अगली बैठक दिसंबर से पहले हफ्ते में होगी। आज जो भी फैसले लिए गए हैं, अगली बैठकर में उनपर आगे की बातचीत की जाएगी। ड्राफ्ट रेगुलेशन में क्या-क्या शामिल करना है, इस पर विचार किया जाएगा।
क्या है डीपफेक विवाद
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेस को निशाना बनाने वाले कई डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए हैं। जिसको लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। इस तरह के नकली कंटेंट पर कई तरह के सवाल उठाए गए। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा था कि गरबा खेलते हुए उनका भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हो रहा, जबकि उन्होंने कभी गरबा खेला ही नहीं है। प्रधानमंत्री ने इसे खतरनाक चीज बताया और गंभीरता से लेने को कहा।
इसे भी पढ़ें
ALERT ! Deepfake के बाद ClearFake का खतरा, ऐसे रखें खुद को सेफ
मोबाइल में दिखे ऐसे साइन तो समझ लें हैक हो चुका है आपका कैमरा