सार
डीपफेक को लेकर भारत सरकार काफी सख्त है। इस पर कानून बनाने की मांग चल रही है। दुनिया में भी यह बहस का मुद्दा बना हुआ है। इस बीच एक बड़ा स्कैम हुआ है, जिसमें एक मल्टीनेशनल कंपनी से करोड़ों रुपए ऐंठ लिए गए हैं।
टेक डेस्क : डीपफेक अब हर किसी के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। इससे लोगों को बदनाम ही नहीं उन्हें ठगने का काम भी तेजी से बढ़ रहा है। एक ऐसा ही मामला आया है, जहां डीपफेक के चक्कर में फंसकर एक मल्टीनेशनल कंपनी ने 2.5 करोड़ डॉलर यानी करीब 207.6 करोड़ रुपए गंवा दिए हैं। पूरा मामला हॉन्गकॉन्ग का है। बता दें कि पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी कंपनी के सभी कर्मचारियों का डीपफेक वीडियो बनाकर इतना बड़ा स्कैम (Deepfake Scam) हुआ है। आइए जानते हैं पूरा मामला...
Deepfake से लुट गई मल्टीनेशनल कंपनी
स्कैमर्स ने डीपफेक से कंपनी की हॉन्गकॉन्ग ब्रांच के कर्मचारी को अपना शिकार बनाया। कंपनी के चीफ फाइनेंस ऑफिसर और कई दूसरे कर्मचारियों का डीपफेक वीडियो क्रिएट कर लिया। इसके बाद एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में कर्मचारी को शामिल कर उससे पैसे ट्रांसफर करने को कहा। वीडियो कॉल में पीड़ित को छोड़ बाकी सभी कर्मचारी नकली थे। मतलब सभी का डीपफेक वर्जन मौजूद था। इसके लिए स्कैमर्स ने पब्लिक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध वीडियो और दूसरे फुटेज का उपयोग किया था ताकि मीटिंग में मौजूद हर शख्स बिल्कुल असली लगे।
बारी-बारी से ट्रांसफर करवाए पैसे
पुलिस का कहना है कि हॉन्गकॉन्ग में इस तरह का यह पहला मामला है। इतने बड़े स्कैम का शिकार कौन सी कंपनी और कर्मचारी हुए है, इसकी जानकारी पुलिस ने नहीं दी है। पुलिस ने बताया कि ब्रांच के फाइंसेस डिपार्टमेंट ने बताया है कि स्कैम का शिकार कर्मचारी को कॉल के दौरान जो भी बातें कही गई, उसने उसे फॉलो किया और पांच अलग-अलग बैंक अकाउंट में 15 ट्रांजैक्शन कर 20 करोड़ हॉन्गकॉन्ग डॉलर ट्रांसफर कर दिए।
स्कैम का पता कब चला
पैसे ट्रांसफर करने के बाद भी कर्मचारी इस बात से अनजान था कि उसके साथ स्कैम हुआ है। जब उसने इसको लेकर कंपनी के हेडवार्टर पर पता किया, तब उसे इसकी जानकारी लगी। बता दें कि डीपफेक को लेकर भारत में भी कानून की मांग हो रही है। सरकार भी इस दिशा में कदम आगे बढ़ा रही है। डीपफेक से अब तक कई फेक तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें
बाजार से जल्द ही गायब हो जाएंगे Nokia के फोन, जानें क्यों
आपके पास भी आया KYC का मैसेज तो हो जाएं अलर्ट,गलती से भी न करें ये काम