सार

एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स करीब 10.30 बजे से ही डाउन है। इसके बाद से ही यूजर्स ने इसकी शिकायत करनी शुरू की। करीब 64 प्रतिशत यूजर्स ने ऐप और 30 परसेंट यूजर्स ने वेबसाइट पर डाउन होने की रिपोर्ट की है।

टेक डेस्क : दुनियाभर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X डाउन हो गया है। यूजर्स को टाइमलाइन देखने में परेशानी आ रही है। X प्लेटफॉर्म ओपन करने पर ब्लैंक पेज नजर आ रहा है। कोई भी अपडेटेड पोस्ट टाइमलाइन पर नहीं दिख रहा है। वेबसाइट और ऐप दोनों पर ही यूजर्स इस तरह की समस्याएं फेस कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर X Down तेजी से ट्रेंड कर रहा है। बड़ी संख्या में यूजर्स ने इसकी रिपोर्ट की है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसको लेकर किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया है। आइए जानते हैं आखिर क्या है समस्या और कब तक दूर कर ली जाएंगी...

X प्लेटफॉर्म पर क्या आ रही दिक्कत

Downdetector वेबसाइट के मुताबिक, एलन मस्क (Elon Musk) का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स करीब 10.30 बजे से ही डाउन है। इसके बाद से ही यूजर्स ने इसकी शिकायत करनी शुरू की। करीब 64 प्रतिशत यूजर्स ने ऐप और 30 परसेंट यूजर्स ने वेबसाइट पर डाउन होने की रिपोर्ट की है। आउटेज होने के बाद से ही यूजर्स ने फेसबुक और बाकी जगह इसकी रिपोर्ट करनी शुरू कर दी। कुछ यूजर्स ने X ऐप काम न करने की शिकायत की है।

पहले भी डाउन हो चुका है एक्स

यह पहली बार नहीं है कि जब एक्स डाउन हुआ है। इससे पहले इसी साल मार्च और सितंबर में भी यही परेशानी देखने को मिली थी। तब भी एक्स ने काम करना बंद कर दिया था। तब एक्स लिंक ने भी काम करना पूरी तरह बंद कर दिया था। हालांकि, कई घंटों बाद उसे सुधार लिया गया था। उस वक्त भी यूजर्स अपनी टाइमलाइन नहीं देख पा रहे थे। अपडेटेड पोस्ट भी यूजर्स नहीं देख पा रहे थे।

ये भी पढ़ें

न्यू ईयर से पहले Vi का धांसू प्लान, 13 प्लस OTT ऐप सब्सक्रिप्शन FREE

 

पीएम मोदी का भाषण तमिल में कंवर्ट करने वाला भाषिनी रियल टाइम AI क्या है?