सार

iQOO की तरफ से दावा किया गया है कि यह स्मार्टफोन 44W एडॉप्टर के साथ 25 मिनट में बैटरी को 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। इसकी कीमत भी बजट के हिसाब से ही तय की गई है। इस पर तगड़ा डिस्काउंट भी मिल रहा है।

टेक डेस्क : स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आज से शानदार ऑफर के साथ दमदार फोन को अपना बना सकते हैं। आईक्यू का बजट वाला फोन iQOO Z7 आज से सेल के लिए तैयार है। यह जबरदस्त खूबियों वाला फोन बताया जा रहा है। इस फोन को खरीदने से पहले आइए जानते हैं इससे जुड़ी हर डिटेल्स..

iQOO Z7 की प्राइस

कंपनी की तरफ से फोन की लॉन्चिंग से पहले जो खुलासा किया गया है, उसके मुताबिक, iQOO Z7 दो स्टोरेज वैरिएंट में कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है। एक 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला फोन है। इसकी प्राइस 18,999 रुपए है। वहीं, दूसरा फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आ रहा है, जिसे आप19,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

iQOO Z7 पर जबरदस्त ऑफर्स

अगर आप भी इस बजट वाले फोन को खरीदना चाहते हैं तो इस पर जबरदस्त ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। iQOO Z7 पर 1,500 रुपए का तगड़ा डिस्काउंट भी मिल रहा है। मतलब फोन को आप 17,499 रुपए और 18,499 रुपए में छूट के साथ खरीद सकते हैं। नो-कॉस्ट EMI पेमेंट मेथड के साथ भी इस फोन को घर ला सकते हैं।

iQOO Z7 स्पेशिफिकेशंस

डिस्प्ले - 6.3-इंच AMOLED डिस्प्ले, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस, 360Hz सैंपलिंग रेट और 90Hz रिफ्रेश रेट

चार्जिंग - 44W फास्ट चार्जिंग

प्रोसेसर - MediaTek का डाइमेंसिटी 920 SoC

कलर ऑप्शन - यह फोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ब्लू में उपलब्ध है.

iQOO Z7 कैमरा और चार्जिंग

इस फोन के कैमरा की बात करें तो यह OIS के साथ 64 मेगापिक्सेल कैमरा वाले सेगमेंट में आ रहा है। फोन का प्राइमरी कैमरा सैमसंग के ISOCELL GW3 सेंसर के साथ मिल रहा है। यह 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। इसमें व्लॉग मोड और सुपर नाइट मोड भी दिया गया है। iQOO दावा है कि यह स्मार्टफोन 44W एडॉप्टर के साथ 25 मिनट में आधी बैटरी फुल कर सकता है।

इसे भी पढ़ें

कलर चेंजिंग बैक पैनल, रिंग लाइट LED फ्लैश, 66W फास्ट चार्जिंग, यहां जानें Vivo V27 की फुल डिटेल्स

 

गजब ! अब फोटो से भी कॉपी हो जाएगा पूरा टेक्स्ट, WhatsApp लाया धांसू फीचर