सार
Nokia C12 Pro स्मार्टफोन दो वैरिएंट में आ रहा है। 2GB रैम वाले फोन की कीमत 6,999 रुपए है और 3GB रैम के साथ इस फोन को 7,499 रुपए में खरीद सकते हैं। इस फोन को लाइट मिंट, चारकोल और डार्क सियान कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
टेक डेस्क : सस्ता और अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो Nokia C12 Pro आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। भारत में एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के तौर पर इसे लॉन्च किया गया है। इस फोन को आप सिर्फ 6,999 रुपए में ही अपना बना सकते हैं। इतनी कम कीमत पर आ रहे इस फोन में 6.3-इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रहा है। इस फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्लीक नोर्डिक डिजाइन में आ रहे इस फोन में एक रिमूवेबल बैटरी भी मिल रही है। आइए जानते हैं इस फोन के सबसे जबरदस्त फीचर्स..
Nokia C12 Pro प्राइस और वैरिएंट
Nokia C12 Pro स्मार्टफोन दो वैरिएंट में आ रहा है। 2GB रैम वाले फोन की कीमत 6,999 रुपए है और 3GB रैम के साथ इस फोन को 7,499 रुपए में खरीद सकते हैं। इस फोन को लाइट मिंट, चारकोल और डार्क सियान कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। फोन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से खरीद सकते हैं।
Nokia C12 Pro डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.3-इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है, जो 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आ रही है। फोन में 20:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो भी मिल रहा है। डिस्प्ले को 2D टफंड ग्लास से सेफ किया गया है। एक ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में 64GB की स्टोरेज है। माइक्रो एसडी कार्ड से आप मेमोरी को बढ़ा भी सकते हैं।
Nokia C12 Pro कैमरा
इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर लाया गया है। कंपनी 2 साल की सिक्योरिटी पैच देना का वादा कर रही है। इसके साथ ही 12 महीने की रिप्लेसमेंट गारंटी भी मिल रही है। कैमरा की बात करें तो Nokia C12 Pro में 8MP का सिंगल कैमरा सेटअप मिल रहा है। यह LED फ्लैश के साथ आता है। 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Nokia C12 Pro बैटरी
इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट कंपनी दे रही है। इसके साथ ही 4000mAh की बैटरी भी मिल रही है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट देती है। फोन को IP52 रेटिंग भी मिली है, जिसका मतलब है कि इस फोन को डस्ट और फ्लैश रेसिस्टेंट क्षमता मिल रही है।
इसे भी पढ़ें
आ गया iQOO का सस्ता और अच्छा फोन, शानदार लुक, फीचर्स धांसू, डिस्काउंट पर मिल रहा
कलर चेंजिंग बैक पैनल, रिंग लाइट LED फ्लैश, 66W फास्ट चार्जिंग, यहां जानें Vivo V27 की फुल डिटेल्स