Vivo V60 Pro Max फोन परफॉर्मेंस के मामसे में अच्छे फोन्स को मात दे सकता है। इसमें 8400mAh बैटरी,2TB स्टोरेज मिल सकता है।। जानें भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा डिटेल्स के बारे में।

यूजर्स की हर जरूरतों को पूरा करते हुए ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनीज एक से बढ़कर एक फोन लॉन्च करती रहती हैं। इसी बीच दुनिया में अगर किसी की फोन की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वो Vivo V60 Pro Max है। जिसकी जानकारी हाल ही सामने आई है। कंपनी जल्द ही इस फोन को रोल आउट कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 8400mAh की बेहद दमदार बैटरी, 32GB RAM और 2टीबी तक स्टोरेज संग 220w चार्जिंग ऑप्शन मिलेगा। कुल मिलाकर ये फोन परफॉर्मेंस के मामले में बिल्कुल अलग लेवल का होने वाला है।

Vivo V60 Pro Max Design

  • फोन प्रीमियम लुक पर होगा
  • ग्लास बैक मैट फिनिश संग आएगा
  • फ्रेम को एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम से बनाया गया है
  • ये बड़ी बैटरी के साथ आने के बावजूद स्लिम डिजाइन पर होगा

Vivo V60 Pro Max Display

6.9 इंच की डिस्प्ले AMOLED LTPO के साथ पेश किया जा सकती है। जो शानदार रंग, स्क्रॉलिंग और HDR10+ को सपोर्ट करेगी। जो लोग गेमिंग पसंद करते हैं, उनके लिए ये बढ़िया स्क्रीन हो सकती है।

Vivo V60 Pro Max Performance

ये फोनSnapdragon 8 Gen 3 के प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। जहां बात स्टोरेज की बात करें तो ये 33gb रैम और 2टीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। जहां पर बड़े से बड़े ऐप और कई जीबी के गैम्स आराम से चलाए जा सकते है।

Vivo V60 Pro Max Camera

रिपोर्ट की मानें तो इस फोन में ZEISS लेंस क्वाड-कैमरा सेटअप हो सकता है। जिससे फोटो क्वालिटी बहुत शानदार होगी। दिन-रात में इमेज परफेतक्ट आएगी। इसके अलावा जिन लोगों को फिल्टर्स पसंद हैं, उनके लिए कई फिल्टर भी मिलेंगे।

Vivo V60 Pro Max Battery

लॉन्ग लास्टिंग बैटर चाहिए तो ये फोन बिल्कुल सही साबित हो सकता है। इसमें 6000- 8400mAh की भारीभरकम बैटरी मिल सकती है। जो 220W के फास्ट चार्जर संग आएगी। दावा किया जा रहा है, ये 14 दिन में चार्ज होकर 1 दिन तक चल सकता है।

Vivo V60 Pro Max Storage

इस प्रीमियम फोन में 2टीबी तक इंटरनल स्टोरेज होगी। जो किसी भी यूजर के लिए बहुत है। हालांकि ध्यान देने वाली बात है, इसमें अलग से SD Card का स्लॉट नहीं मिलेगा।

Vivo V60 Pro Max Price

वैसे तो ये फोन अभी भारत में आया नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फीचर्स और स्पेसीफिकेशन के आधार पर ये फोन 90 से 1 लाख रुपए के बीच हो सकता है।

Vivo V60 Pro Max के फायदे और नुकसान

  • फायदे- लॉन्ग लास्टिंग बैटरी चाहने वालों के लिए बेस्ट
  • गेमिंग और स्मूद स्क्रॉलिंग मिलेगा
  • कॉन्टेंट और रील्स के लिए दमदार कैमरा
  • 2TB स्टोरेज
  • नुकसान- SD Card स्लॉट नहीं है
  • कीमतें नॉर्मल रेंज से कई ज्यादा होना