सार
रिपोर्ट के मुताबिक Vanilla Vivo X80 में 50MP का GN5 सेंसर कैमरा देखने को मिल सकता है। वहीं सेकेंड्री कैमरा 13MP का देखने को मिल सकता है।
टेक डेस्क. Vivo X70 सीरीज के स्मार्टफोन ने सितंबर में भारत में अपना ग्लोबल डेब्यू किया। लॉन्च के 4 महीने बाद Vivo X70 सीरीज एक नए अपग्रेडेड वैरिएंट पर काम कर रहा है। आगामी Vivo X80 सीरीज हैंडसेट के फीचर्स को Wiebo पर लीक कर दिया गया है। लीक हुई जानकारी के अनुसार Vivo X80 और Vivo X80 Pro डाइमेंशन 800 प्रोसेसर से लैस होंगे। वहीं Vivo X80 Pro Plus में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। तीनों डिवाइस एंड्रॉइड 12 के साथ प्री-लोडेड आएंगे और NFC और WiFi 6 कनेक्टिविटी जैसे शानदार फीचर्स से लैस होंगे।
Vivo X80 की स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन में फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.56 इंच का एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले है। वहीं Vivo X80 Pro और X80 Pro Plus में 6.78 इंच का एलटीपीओ 2.0 एमोलेड डिस्प्ले पैनल के साथ फुल एचडी डिस्प्ले होने की उम्मीद है। रिपोर्ट की माने तो तीनों हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है। Vivo X80 और Vivo X80 प्रो ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8000 और डाइमेंशन 9000 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। जबकि इस सीरीज के टॉप वैरिएंट Vivo X80 Pro Plus में एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर होने की उम्मीद है। Vivo X80 55W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। दूसरी ओर Vivo X80 Pro सीरीज को 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
Vivo X80 और Vivo X80 Pro का कैमरा
रिपोर्ट के मुताबिक Vanilla Vivo X80 में 50MP का GN5 सेंसर कैमरा देखने को मिल सकता है। वहीं सेकेंड्री कैमरा 13MP का देखने को मिल सकता है। थर्ड कैमरा 12MP का होगा जो Sony IMX663 सेंसर से लैस है। वहीं वीडियो कॉलिंग और कैमरा के लिए 44MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। अगर वहीं बात करें Vivo X80 Pro की कैमरे की तो स्मार्टफोन में 50MP+50MP (ऑप्टिकल 5X जूम) का कैमरा सेटअप और 12MP का Sony IMX663 कैमरा सेंसर मिलेगा। वहीं फ्रंट में 44MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
ये भी पढ़ें-
चोरी छिपे ऐसे चलाएं एक ही Android फोन पर 2 WhatsApp एकाउंट, फॉलो करें ये सिंपल टिप्स
Apple को टक्कर देने Facebook लॉन्च करेगी दो नए Smartwatch, देखें फीचर्स और कीमत
iPhone 14 Pro में होगा 48MP का कैमरा, डिजाइन देख यूजर बोले वाह! कमाल कर दिया