सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो फिर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक क्रैश लैंडिंग का है। 

वायरल डेस्क. जरा सोचिए कि अगर आप किसी फ्लाइट में हैं और उड़ान के तुरंद बाद उसके टायर हवा में निकल जाएं तो क्या होगा? क्या होगा अगर आपको पता चले कि जिस प्लेन में आप सवार हैं उसकी लैंडिंग के लिए पहिए ही नहीं बचे हैं? निश्चित ही आपकी जान हलक में अटक जाएगी पर 17 साल की इस लड़की ने ऐसी परिस्थिति में जिस बहादुरी का परिचय दिया वो देखने लायक है। जानें क्या है पूरा मामला…

जब हवा में निकले विमान के पहिए

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो फिर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो एक क्रैश लैंडिंग (crash landing) का है। इस वीडियो में दिखाया जाता है कि कैसे एक ट्रेनर विमान के हवा में ही पहिए निकल जाते हैं और फिर 17 साल की लड़की एयर ट्रैफिक कंट्रोल के दिशा-निर्देश सुनकर बिना पहियों के उसकी सफल लैंडिंग कराती है।

27 लाख बार देखा गया ये वीडियो

इस वीडियो को ट्विटर पर @figenports नाम के पेज से शेयर किया गया जिसे 27 लाख बार देखा जा चुका है। जब हमने इस वीडियो को रिवर्स सर्च किया तो पता चला कि ये घटना 2018 की है। 17 वर्षीय मैगी टरास्का ने मैसाचुसेट्स के बेवर्ली एयरपोर्ट पर बिना पहियों के प्लेन लैंड कराकर सबको हैरान कर दिया था। दरअसल, मैगी इस ट्रेनर प्लेन पर फ्लाइंग ट्रेनिंग ले रही थीं, इसी दौरान ये घटना घटी थी। देखें वीडियो…

Scroll to load tweet…

यह भी देखें : Instant Karma : चलती गाड़ी से भैंस को लात मार रहा था शख्स, तुरंत मिला ये परिणाम, देखें वायरल वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…