इस वीडियो को ट्विटर पर @cctvidiots नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 1 लाख 87 हजार बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो का कैप्शन है ‘Instant Karma’।

वायरल डेस्क. कहते हैं कि दूसरों के लिए गड्ढा खोदने वाले खुद गड्ढे में गिर ही जाते हैं, कर्मा किसी का पीछा नहीं छोड़ता। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वायरल वीडियो हो रहा है जिसमें एक शख्स बाइक पर बैठकर मस्ती करता हुआ भैंस को लात मार देता है और तभी उसे अपने किए का परिणाम मिल जाता है।

क्या है वायरल वीडियो में?

इस वीडियो को ट्विटर पर @cctvidiots नाम के पेज से शेयर किया गया है, जिसे 1 लाख 87 हजार बार देखा जा चुका है। वायरल वीडियो का कैप्शन है ‘Instant Karma’। वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजे लेना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, ‘उसने भैंस को लात मारी और भगवान ने उलटा उसे लात दे मारी।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘ये तो न्यूटन का थर्ड लॉ ऑफ मोशन हो गया, every action has equal and opposite reaction।’ देखें वायरल वीडियो…

Scroll to load tweet…

यह भी देखें : Dadaji Viral Dance : 'दिल भी मारे झटके', दादाजी ने बीच सड़क पर किया जबर्दस्त डांस, वीडियो देख क्रेजी हुए लोग

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…