सार

बेंगलुरु के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर, ट्रैफिक, रविकांत गौड़ा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक बाइकर का वीडियो पोस्ट किया है, जो दिल दहलाने वाला है। यह उन लोगों के लिए सबक है, जो हेल्मेट लगाकर बाइक नहीं चलाते। 

बेंगलुरु। बाइक चलाते समय हेल्मेट लगाना हो या कार चलाते समय सीट बेल्ट पहनना हो, यह दबाव अगर पुलिस देती है और इसे सख्ती से पालन कराती है, तो यकीन मानिए यह आपकी सुरक्षा के लिए ही है। भरोसा नहीं तो यह वीडियो देख लीजिए, जिसे बेंगलुरु के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर, ट्रैफिक रविकांत गौड़ा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। यहीं नहीं, उन्होंने बाइकर्स को सलाह दी है कि सिर्फ हेल्मेट पहनने से काम नहीं चलेगा। यह अच्छी गुणवत्ता का और आईएसआई मार्क वाला होना चाहिए। 

हालांकि, यह वीडियो बेहद डरावना है और हमारी अपील है कि अगर आप कमजोर दिल के हैं, तो कृपया इसे मत देखिए। दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार व्यस्त सड़क पर गिर जाता है और बस का पहिया ठीक उसके हेल्मेट से टकराकर रूक जाता है। अगर ये कहें कि हेल्मेट ने ब्रेकर का काम किया, तो गलत नहीं होगा। अगर हेल्मेट नहीं होता तो युवक की जान बचना मुश्किल था और संभवत: हेल्मेट उसके सिर के ऊपर से गुजर जाता। 

 

करीब 30 सेकेंड के इस वीडियो को 32 हजार से अधिक लोगों ने देखा है। वीडियो कहां का है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, मगर संभवत: यह भारत का नहीं लग रहा है। वीडियो को करीब साढ़े बारह सौ यूजर्स ने पसंद किया है, जबकि ढाई  सौ से अधिक ने इसे रीट्वीट किया है। पोस्ट में पुलिस अधिकारी ने अच्छी गुणवत्ता वाले आईएसआई हेल्मेट का उपयोग करने का आग्रह भी किया है। 

बस के पहिए के नीचे आने के बाद भी मौत को चकमा देने में सफल रहा युवक 
सीसीटीवी में कैद हुए इस भयावह वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि बाइक सवार बस के पहिए के नीचे आने के बाद भी मौत को चकमा देने में सफल रहा और यह सब हेल्मेट की वजह से संभव हो सका। बहरहाल, कमेंट बॉक्स में दावा किया जा रहा है कि जिस शख्स के साथ यह घटना हुई उसका नाम एलेक्स सिल्वा पेरेस है और उसकी उम्र 19 साल है। घटना के बाद बस वहीं रूक जाती है और फिर ड्राइवर उसे थोड़ा पीछे लेता है, जिससे युवक बाहर निकल सके। तभी वहां तीन लोग आते हैं और बाइक को उठाते हैं। इस बीच युवक हेल्मेट निकालकर कुछ देर तक यूं ही सड़क पर पड़ा रहता है। शायद वह भगवान और हेल्मेट को शुक्रिया अदा कर रहा है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ट्रक में भरी शराब सड़क पर गिर गई, देखिए लोगों ने पलभर में किया कुछ ऐसा...

ललित मोदी ने 11 साल पहले कराया था सुष्मिता सेन का ये बड़ा काम, तब से दोनों के बीच पक रही खिचड़ी!

बच्ची के संस्कार का वीडियो वायरल, स्मृति ईरानी से लेकर कई बड़ी शख्सियत ने की तारीफ