बाइक सवार एक युवक बड़े से गड्ढे के अंदर चला जाता है, जिसके बाद यूजर्स उसे खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। वायरल वीडियो देख यूजर्स का कहना है कि युवक पाताल में गया है और अब यह दूसरे ग्रह पर मिलेगा। 

ट्रेंडिंग डेस्क। अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे कंटेंट, वीडियो या फोटो पढ़ने और देखने को मिल जाते हैं, जो बहादुर लोगों को भी डराने के लिए काफी रहते हैं। बहुत से कंटेंट ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर आपका मूड बन जाता है, मगर कुछ भयानक ऐसे भी होते हैं, जो आपका चैन छीन लेते हैं या आपके दिल की धड़कनें तेज कर देते हैं। फिलहाल हम आपको एक ऐसी ही वीडियो क्लिप दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपकी धड़कनें तेज हो सकती हैं। 

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक लापरवाही से अपनी बाइक को बैठे-बैठे ही पीछे करता है औरर उसकी बाइक गहरे गड्ढे में गिर जाती है। युवक को संभवत: अंदाजा नहीं होता कि ऐसा करने से उसकी बाइक गहरे गड्ढे में पलट जाएगी। मगर यह वायरल वीडियो देखने के बाद यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है और बहुत से यूजर्स लापरवाही से बाइक चलाने के कारण युवक को खरी-खोटी सुना रहे हैं। 

Scroll to load tweet…

यह वायरल वीडियो माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर व्हाई मेन लिव लेस नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस छोटी सी वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि बाइक सवार युवक एक दुकान के बाहर खड़ा है। वह बाइक पर बैठकर उसे घुमाता है, जबकि पीछे बड़ा सा गड्ढा खोदा हुआ दिख रहा है। युवक इतनी लापरवाही से बाइक घुमाता है कि वह सीधा गड्ढे में जाकर गिर गया। इस वीडियो को कैप्शन लिखा है, पृथ्वी के केंद्र की यात्रा। 

दूसरे के लिए खतरे की वजह होगा यह बाइक सवार 
वायरल वीडियो को 13 लाख से अधिक बार देखा गया है, जबकि लगभग 19 हजार यूजर्स ने इसे पसंद किया है। वहीं, करीब 28 सौ यूजर्स ने इसे रीट्वीट किया है और ढाई सौ से अधिक यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने कहा, अब यह बंदा दूसरे ग्रह पर मिलेगा। एक यूजर ने लिखा, जब वह यहां इतनी लापरवाही से बाइक चला रहा है, तो सड़क पर कितना लापरवाह होगा। यह दूसरों के लिए भी खतरे की वजह होगा। 

हटके में खबरें और भी हैं..

Paytm के CEO विजयशेखर शर्मा ने कक्षा 10 में लिखी थी कविता, ट्विटर पर पोस्ट किया तो लोगों से मिले ऐसे रिएक्शन

गुब्बारा बेचने वाले बच्चे और कुत्ते के बीच प्यार वाला वीडियो देखिए.. आप मुस्कुराएंगे और शायद रोएं भी

ये नर्क की बिल्ली नहीं.. उससे भी बुरी चीज है, वायरल हो रहा खौफनाक वीडियो देखिए सब समझ जाएंगे