एक चीनी महिला पर रिटर्न टैग का गलत इस्तेमाल करने का गलत आरोप लगाया गया, लेकिन बाद में उसने स्पष्ट किया कि उसमें गुमशुदा बच्चों की जानकारी एक चैरिटी प्रोजेक्ट के लिए थी।

पूर्वोत्तर चीन की एक महिला, जो पदयात्रा के दौरान अपने बैग पर कपड़ों का टैग लगाये रखने की वजह से चर्चा में आ गई । उसे इस तरह के अलग-अलग बैग को कैरी करते देखा गया था। इसके बाद उसे ऑनलाइन सर्च किए जाने लगा। यहां तक वो जांच के घेरे में आ गयी थी, हालांकि बाद में जब लोगों को सच्चाई पता चली तो उन्हें उससे हमदर्दी हो गई।

चीनी महिला के वायरल वीडियो पर उठ रहे सवाल

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनके वीडियो की लीड कंटेंट के सोशल मीडिया पर खूब क्रिटिसाइज होने के बाद यह स्टेटमेंट सामने आया है। जिलिन प्रांत की डेंग ने हाल ही में एक हाइकिंग क्लिप शेयर की थी, जिसमें टैग दिखाई दे रहा था, जिसके बाद यूजर्स ने उन पर इस्तेमाल के बाद प्रोडक्ट वापस करने का आरोप लगाया। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने एक पुराना वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्हें उसी तरह के टैग वाला स्की सूट पहने हुए दिखाया गया था। अब लोगों का कहना है कि वो रिटर्न पॉलसी का दुरुपयोग करके नए- नए बैग खरीदती है, फिर इस्तेमाल करके उसे वापस कर देती है। इससे कंपनियों को भारी नुकसान होता है।

रिटर्न पॉलिसी ने बढ़ाया दुरुपयोग 

SCMP की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म आमतौर पर कस्टमर की सेफ्टी के लिए सात दिन की बिना शर्त रिटर्न पॉलिसी देते हैं। हालांकि, कई कस्टमर इसका गलत तरीके से फायदा उठाते हैं। वे यहां से सामान खरीदने के बाद उसका इस्तेमाल करते हैं, फिर उसकी वापसी कर देते हैं। जिससे कंपनी को भारी नुकसान होता है।

इस साल 11 नवंबर को डबल 11 शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान, कई शॉप कीपर ने बड़े आकार के कपड़े के टैग लगाकर और कपड़ों के ज़िपर पर माइनर लॉक लगाकर इसका दुरुपयोग रोकने की कोशिश भी की थी।

अपडेट जारी है..