पुणे निवासी 7 साल की देशना नाहर ने 20 कारों के नीचे 13.74 सेकंड में लिम्बो स्केटिंग कर गिनीज रिकॉर्ड बनाया है। रेडिट प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। इससे पहले ये कीर्तिमान चीन के नाम था। 

Deshna Aditya Nahar: भारत की 7 साल की देशना आदित्य नाहर ( Deshna Aditya Nahar ) के कारनामे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। नन्ही चैंपियन के नाम से पॉप्युलर देशना ने दुनिया को हैरान कर देने वाला रिकॉर्ड बनाया है। पुणे की इस बेटी 20 कारों के नीचे लिम्बो स्केटिंग करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है।

7 साल की देशना ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

रेडिट के r/incredible_indians पर देशना आदित्य नाहर का वायरल वीडियो लाखों व्यूज बटोर चुका है, देशना ने महज 13.74 सेकंड में बेहद जोखिम भरा स्टंट पूरा किया हैं।​ इससे पहले चीन की ली मिंगफेन ने 14.15 सेकंड में इतनी ही कारों को क्रॉस किया था। हालांकि ये थ्रोबैक वीडियो है, लेकिन हाल-फिलहाल में ये पुराना वीडियो यूजर्स को खूब अट्रेक्ट कर रहा है। इसमें जिस तरह से छोटी बेटी ने अपने स्किल का प्रदर्शन किया है, वो काबिले तारीफ है।

 कंस्ट्रक्शन साइट पर बनाया प्रेक्टिस

देशना आदित्य नाहर ने पुणे की पहाड़ियों में प्रेक्टिस की थी, उनके पिता आदित्य ने कंस्ट्रक्शन साइट पर इसके लिए ट्रैक बनाया। उनकी मां ने डाइट और रूटीन संभाला, उनके कोच ने टेक्नीकल चीजें सिखाई। देशना ने 4 से 5 साल की उम्र से स्केटिंग करना शुरु कर दिया था। वे अब तक 16 सर्टिफिकेट्स और 40 मेडल्स जीत चुकी हैं।​

बेहद सख्त नियम पालने जरुरी

देशना आदित्य नाहर जिस लिम्बो स्केटिंग में पार्टीसिपेट किया, इसमें रोलर स्केट्स पहनकर बहुत कम हाइट वाली बाधाओं के नीचे तेजी से गुजरना होता है। इसमें बॉडी का कोई पार्ट कार से टच नहीं होना चाहिए। पैर पूरी तरह नब्बे डिग्री पर स्ट्रेट होते हैं, कमर से शरीर को झुकाना होता है। वहीं ध्यान रखना होता है कि बॉडी किसी भी पार्ट के संपर्क में ना आए।

रैडिट पर वाल वीडियो में देखा जा सकता है कि, देशना कारों के नीचे बहुत ही कुशलता से स्लाइड करती हुई निकलती हैं, इस दौरान उसका सिर एकदम नीचे की तरफ होता है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर कमेंट किए हैं। ज्यादातर लोगों ने बच्ची को करिश्माई बताया है।