केरल के वायनाड में भूस्खलन से 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है। प्रभावित लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक बस ड्राइवर पानी से भरी सड़क पर बस चलाते हुए दिखाई दे रहा है।

ट्रेंडिग डेस्क, disaster news landslides devastate kerala Wayanad viral video । केरल के वायनाड में तीन जगहों पर भूस्खलन ( landslides ) हुआ है। इसमें 100 से ज्यादा लोगों के मारे गए हैं । कई सारे लोग जो वायनाड से बाहर रहते हैं, वे अपनों की खोज-खबर लेने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। वहीं जिन लोगों का घर बर्बाद हो गया है, वे वायनाड से बाहर अपने रिश्तेदारों के घर पनाह ले रहे हैं। चारों तरफ केवल बर्बादी की मंज़र नज़र आ रहा है। यहां से कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जो इस खूबसूरत राज्य की बर्बादी की कहानी कह रहे हैं।


വയനാട് രക്ഷാപ്രവർത്തനം.@airnewsalerts@airnews_tvm
AIR VIDEOS: Arunvincent, PTC Wayanad pic.twitter.com/TcISMAzxjv

Scroll to load tweet…


मूसलाधार बारिश से केरल तबाह हो गया है, वायनाड में तीन भूस्खलन हुए हैं जिनमें 100 से अधिक लोगों की जान चली गई है। इस आपदा ने वायनाड को तहस-नहस कर दिया है।

Scroll to load tweet…

हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां चारों तरफ पानी भरा हुआ है। यहां एक जीप तो दिखाई दे रही है, लेकिन सड़क तो दूर-दूर तक नज़र नहीं आ रही है। दरअसल पानी के बवंडर में सब कुछ बह गया है। बस्तियां उजाड़ हो गई है। दूर- दूर तक जिंदगी दुश्वार हो गई है। 

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें-