सार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एकतारा वादक ने आधुनिक जीवन की सच्चाई को उजागर किया है, जो तेजी से बदलते दौर और पुरानी पीढ़ी के संघर्ष को दर्शाता है।

वायरल न्यूज, ektara player reveals the truth modern life । सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एकतारा बजाने वाले शख्स ने मॉडर्न लाइफ की सच्चाई को उजागर किया है। दरअसल 21 वी सदी में बहुत तेजी से बदलाव हुआ है। टेक्नालॉजी, कम्युनिकेशन और सोशल वैल्यू में बड़े चेंजेस हुए हैं। अब हमारी लाइफस्टाइल पूरी तरह से बदल गई है। डिजिटल युग के बाद अब आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस ने लाइफ को बिल्कुल आसान बना दिया है। इस युग ने हमारे सोचने के तरीका तक सब कुछ बदल दिया है। हालांकि इन बदलावों को यंग जनरेशन तो तेजी से एडॉप्ट कर लेती है, लेकिन उम्रदराज लोगों को नई टेक्नालॉजी और लाइफ स्टाइल को मैच करना आसान नहीं होता है।

संत की निगाह में कितना बदला जमाना

@Gulzar_sahab के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में एकतारा ( म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट ) बजाते हुए शख्स गा रहा है- पहले जमाने का नया कारखाना, नई- नई फैशन में बिगड़ा जमाना....बाप करे काम बेटा नेतागिरी करना..ऐसा जमाना रे भारत में आना......अरे तबला, सारंगी का छोड़ दिया गाना...फिल्म के फोटो में जूबा जमाना…

गीत के बोल मौजूदा दौर की सच्चाई को बयां कर रहे हैं। देखने में ये शख्स ब्लाइंड और गा बजाकर अपना जीवन यापन करने वाला दिख रहा है। लेकिन इसके गीत की गहराई हमें कबीर, रहीम की याद दिलाती है। जो उस दौर में भी अपनी बातों से लोगों को आगाह करते रहते थे।

 

 

मॉडर्न लाइफ में बदलते जा रही रिश्तों की परिभाषा

@Gulzar_sahab पर 23 सितंबर को शेयर किए गए वीडियो को 2 घंटों में हजारों व्यूज मिल चुके हैं। एक शख्स ने इसपर कॉमेन्ट किया- नाइज वीडियो। दूसरे नेटीजन्स ने कैप्शन के साथ ही दोहराते हुए लिखा- कड़वा और सच भी । भारत में ग्रामीण इलाकों में अक्सर ऐसे घुमन्तु शख्स गा बजाकर, उपदेश गातों के साथ लोगों को अवेयर करते हैं। वहीं वायरल हो रहे वीडियो में भी इस शख्स ने मॉडर्न लाइफ की सच्चाई को बयां किया है।

ये भी पढ़ें- 

नंदी का रौद्र रूप : शिवभक्त पर अचानक बिगड़ा, पटका फिर किया दुलार,Watch Video