एक महिला ने अपने चार साल के बेटे को इमरजेंसी सर्विस पर कॉल करना सिखाया। उसके अगले दिन वह बेहोश हो गई, मगर बच्चे ने एक दिन पहले सिखाई गई बात को जिस तरह से रिस्पांस किया, उससे महिला की जान बच गई।
ट्रेंडिंग डेस्क। कई बार बच्चे ऐसे-ऐसे कारनामे कर जाते हैं कि बड़े लोग भी उनकी सूझ-बूझ देखकर हैरान रह जाते हैं। कई बार वे छोटी-छोटी चीजों को बड़ी गंभीरता से देखते हैं और मुसीबत के समय अमल में लाते हैं। आस्ट्रेलिया से ऐसा ही एक चौंकाने वाली, मगर राहत भरी खबर सामने आई है। यहां चार साल के बच्चे ने अपनी मम्मी की जान बचा ली। इसके बाद से उसे सुपर हीरो पुकारा जा रहा है। वहीं, अधिकारियों ने भी बच्चे को सर्टिफिकेट जारी किया है।
दरअसल, इस बच्चे का नाम मॉन्टी है और हाल ही में उसने बहादुरी दिखाते हुए अपनी मम्मी की जान बचा ली। मॉन्टी ने आपात स्थिति में धैर्य नहीं खोया और एंबुलेंस बुलाकर अपनी मम्मी की जान बचाई। सिर्फ चार के मॉन्टी ने देखा कि उसकी मम्मी वेंडी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी हैं। वे कुछ बोल नहीं रहीं, तब उसने इमरजेंसी नंबर डायल कर तस्मानिया की एंबुलेंस सर्विस को फोन किया और पूरी स्थिति की जानकारी अपनी टूटी-फूटी भाषा में दी।
एक दिन पहले बताया था इमरजेंसी हो तो क्या करना
एंबुलेंस तस्मानिया ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के फेसबुक पेज पर दी। उन्होंने इस पोस्ट में बताया कि मॉन्टी की मम्मी वेंडी ने अचानक घर में गिर गईं। बच्चे की मम्मी ने एक दिन पहले ही उसे इमरजेंसी नंबर ट्रिपल जीरो 000 पर डायल करने की जानकारी दी थी। बच्चे ने मां के गिरने पर ऐसा ही किया। बच्चे ने एंबुलेंस तस्मानिया पर डायल करने के बाद फोन ऑपरेटर को बताया कि उसकी मम्मी गिर गई हैं और पालतू कुत्ता लगातार भौंक रहा है।
मां ने कहा- मुझे अपने बेटे पर गर्व
इसके बाद दो लोगों की टीम मॉन्टी के घर पहुंची उन्होंने तुंरत फर्स्ट एड दिया, जिससे वेंडी की जान बच सकी। वेंडी ने कहा, मुझे अपने बेटे पर गर्व है और उसने मेरी जान बचा ली। वह सुपर हीरो है। इसके बाद लोग भी उसे सुपर हीरो बुला रहे, मगर मॉन्टी का कहना है कि वह सुपर हीरो नहीं बल्कि, सिर्फ हीरो हैं। वेंडी खुद एक रजिस्टर्ड नर्स है। उसने बेटे को बचपन से ही कई जरूरी चीजों के बारे में जानकारी देना शुरू कर दिया था, जिसका उसे फायदा भी मिल गया।
पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम
किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ
