Ganesh Chaturthi 2022: देश में गणपति बप्पा का सबसे बड़ा मंदिर अहमदाबाद से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित है। इस मंदिर का नाम सिद्धि विनायक है और यहां मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर से लाई गई ज्योत की स्थापना की गई है। 

अहमदाबाद। Ganesh Chaturthi 2022: क्या आप जानते हैं कि भगवान गणेश का सबसे बड़ा मंदिर कहां स्थित है और इसकी कुल ऊंचाई कितनी है। चलिए हम आपको बताते हैं। बप्पा का सबसे बड़ा मंदिर गुजरात में है। यह अहमदाबाद से करीब 25 किलोमीटर दूर मेहमदाबाद शहर में वात्रक नदी के किनारे स्थित है और इस मंदिर का नाम भी मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर के नाम पर सिद्धि विनायक ही रखा गया है। इसके पीछे बड़ी वजह है। इस मंदिर में मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर से लाई गई ज्योत की स्थापना की गई है। 

गणपति जी की आकृति वाले इस विशाल और भव्य मंदिर को देश का सबसे बड़ा मंदिर कहा जाता है। मंदिर की ऊंचाई करीब 71 फुट है। मंदिर की चौथी मंजिल पर मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर में स्थापित गणेश की प्रतिमा जैसी मूर्ति स्थापित की गई है। इसके अलावा, दुनियाभर के दस देशों में स्थापित गणेशी जी प्रतिमाओं की प्रतिकृति को भी यहां दर्शाया गया है।

जमीन से 56 फुट की ऊंचाई पर गणेश जी प्रतिमा 
मंदिर में भजन और कीर्तन की करने के लिए दूसरे मंजिल पर विशेष हॉल बनाया गया है। दिलचस्प बात यह है कि मंदिर जमीन से 20 फुट की ऊंचाई पर बना हुआ है। वहीं, गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना जमीन से 56 फुट की ऊंचाई पर की गई है। गणेश चतुर्थी के दिन मंदिर में दूर-दूर से भक्त दर्शन-पूजन के लिए आते हैं। माना जाता है कि यहां भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने से वे मनोकामनाएं पूरी करते हैं।

आस्ट्रेलियन तकनीक से बनी डिजाइन, खास रिवेट सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल 
दरअसल, मंदिर का निर्माण करीब छह लाख वर्ग फुट क्षेत्र में भगवान गणेश की प्रतिमा की बड़ी सी प्रतिकृति के रूप में हुआ है। साथ ही इस भव्य मंदिर में अद्भुत शिल्प और स्थापत्य कला का प्रदर्शन हुआ है। यह मंदिर करीब 120 फुट लंबा और 71 फुट ऊंचा है। इसकी चौड़ाई 80 फुट है। मंदिर में खास तकनीकों का इस्तेमाल हुआ है, जिसमें आस्ट्रेलियन तकनीक भी शामिल है। इसके तहत, रिवेट सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल हुआ है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पार्क में कपल ने अचानक सबके सामने निकाल दिए कपड़े, करने लगे शर्मनाक काम

किंग कोबरा से खिलवाड़ कर रहा था युवक, वायरल वीडियो में देखिए क्या हुआ उसके साथ