शिक्षक दिवस के अवसर पर केक काटते समय एक शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छात्रों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के दौरान शिक्षक का गुस्सा अचानक फूट पड़ा, जिससे पूरी कक्षा सन्न रह गई।

वायरल न्यूज, Teacher Hits Student During Teachers' Day Cake Cutting, Viral Videol । 5 सितंबर को पूरे भारत में शिक्षक दिवस सेलीब्रेट किया जा रहा है। ये वो मौका होता है जब छात्रों में अपने गुरूजी का सम्मान करने की होड़ लगी रहती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां कुछ स्कूली छात्र-छात्राएं अपने शिक्षक के सम्मान के लिए केक कटिंग कर रहे हैं। सारे स्टूडेंट चीयर कर रहे हैं। लेकिन इस दौरान अचानक टीचर एक छात्र पर भड़क जाते हैं और उसकी पिटाई शुरु कर देते हैं। वहीं पूरी क्लास सन्न रह जाती है।

टीचर ने सिखाया छात्र को सबक

@gharkekalesh के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल में शिक्षक दिवस के मौके पर क्लास को वलून से डेकोरेट किया गया है। छात्र-छात्राएं खुश नजर आ रहे हैं। वे अपने गुरूजी को चीयर कर रहे हैं। वहीं यहां केक कटिंग का भी आयोजन किया गया है। इस दौरान एक उत्साही छात्र स्प्रे लेकर यहां पहुंच जाता है । वो अपने शिक्षक पर झाग स्प्रे करता है, इससे वो नाराज हो जाते हैं, और छात्र को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर देते हैं, इस दौरान पूरी क्लास सन्न रह जाती है।

Scroll to load tweet…



शिक्षक ने वही किया जो उन्हें करना चाहिए था : यूजर्स

सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे थ्रोबैक वीडियो बताया है जो शिक्षक दिवस के मौके पर वायरल हो रहा है । यूजर्स ने इस पर कॉमेन्ट करते हुए लिखा- गुरूजी ने अच्छा सबक सिखाया। दूसरे ने लिखा- इस वीडियो के बिना टीचर्स डे पूरा नहीं हो सकता है। रिटर्न गिफ्ट में मिली जबरदस्त कुटाई । एक नेटीजन्स ने कहा- बहुत सही किया टीचर ने, जबरदस्त तरीके से कूट दिया । वहीं एक शख्स ने लिखा- शिक्षक आखिर शिक्षक है। 

ये भी पढ़ें- 

Viral Video : बुजुर्ग महिला चलाती है ऑटो, बेटे की करतूत सुन सन्न रह लोग