सार
बेंगलुरु: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो में एक पति अपनी पत्नी को दूध पिलाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन महिला एक गिलास दूध पीने को तैयार नहीं है। लेकिन इस वीडियो में आए ट्विस्ट को देखकर नेटिज़न्स हैरान रह गए हैं। पति द्वारा दूध पीने के लिए किए जा रहे अनुरोध को देखकर नेटिज़न्स ने कॉमेन्ट्स किए हैं।
पति एक गिलास में दूध लेकर पत्नी के पास आता है। पत्नी के हाथ में गिलास देकर उसमें रखा दूध पीने के लिए कहता है। महिला गुस्से में कहती है कि आपको पता है कि मुझे दूध पसंद नहीं है? फिर मुझे दूध पीने के लिए क्यों मजबूर कर रहे हैं। प्लीज दूध लेकर यहां से चले जाओ। लेकिन उसका पति वहां से नहीं हटता। वह कहता है कि अगर तुम दूध पिओगी तो मैं पैसे दूंगा और 500 रुपये के दो नोट देता है।
पति द्वारा पैसे देते ही खुश हुई महिला दो नोट ले लेती है। दूध पीते हुए कहती है कि मैं यह पैसा किसी भी कीमत पर तुम्हें वापस नहीं करूंगी। इसके बाद पत्नी शक के साथ पति से पूछती है कि दूध पीने के लिए इतने पैसे क्यों दे रहे हो? इस पर पति कहता है कि आज नाग पंचमी है। नागिन को दूध पिलाने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इसलिए मैं तुम्हें दूध पिला रहा हूं। पति की बात सुनकर पत्नी चौंक कर देखती है। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इसी तरह का एक और कंटेंट वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला कर्मचारी अपने मैनेजर को दूध देती है। मैनेजर के पूछने पर कि क्यों, वह मजाक में कहती है कि आज नागपंचमी है, आप ही तो हमारे नागिन हैं। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कर्नाटक में ट्रेंड हुए लोकगीत
नाग पंचमी का त्योहार आते ही कर्नाटक में कुछ गाने वायरल होने लगते हैं। लोग इन्हीं गानों के वीडियो को अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाते हैं। पंचमी आई पर बांका मेरे पास क्यों नहीं आया, यह गाना खूब वायरल हो रहा है। इसके साथ ही 'अब क्यों नहीं आया भाई त्योहार पर, दूध पिलाओ नागम्मा' जैसे गाने वायरल हुए हैं।