सार

जो बाइडेन ने एक पुरानी घटना को याद किया। जब वे 2013 में अमेरिकी उपराष्ट्रपति के रूप में मुंबई में थे। बाइडेन ने कहा कि उनसे पूछा गया था कि क्या भारत में उनका कोई रिश्तेदार है।

वॉशिंगटन. अमेरिका दौरे पर पीएम मोदी की जो बाइडेन से मुलाकात हुई। इस दौरान जो बाइडेन ने मोदी के साथ अपनी पहली मुलाकात में भारत से कनेक्शन के बारे में बताया। उन्होंने एक पुरानी बात को याद करते हुए कहा कि जब वे साल 1972 में सीनेटर के रूप में चुने गए थे, तब बाइडेन उपनाम वाले शख्स ने उन्हें एक पत्र लिखा था।  

बाइडेन ने साल 2013 का जिक्र किया
जो बाइडेन ने एक पुरानी घटना को याद किया। जब वे 2013 में अमेरिकी उपराष्ट्रपति के रूप में मुंबई में थे। बाइडेन ने कहा कि उनसे पूछा गया था कि क्या भारत में उनका कोई रिश्तेदार है। तब उन्होंने कहा था, मैंने कहा कि मुझे स्पष्ट नहीं पता। लेकिन जब मैं 1972 में 21 साल की उम्र में सीनेटर के रूप में चुना गया था तो शपथ ग्रहण करने से पहले मुझे मुंबई से बाइडेन नाम के एक व्यक्ति ने पत्र लिखा था। मैंने कोशिश की, लेकिन उसे खोज नहीं पाया। 

भारत में बाइडेन उपनाम के 5 लोग रहते हैं
जो बाइडेन ने आगे कहा कि अगली सुबह प्रेस ने उन्हें बताया कि भारत में पांच बाइडेन रहते हैं। कहानी को और डिटेल में बताते हुए जो बाइडेन ने मजाकिया अंदाज में कहा, ईस्ट इंडिया टी कंपनी में एक कैप्टन जॉर्ज बाइडेन थे। एक आयरिश पर्सन के लिए ये स्वीकार करना मुश्किल है। मुझे उम्मीद है कि आप इस ह्यूमर को समझ रहे होंगे। आखिर में वो वही रुके और एक भारतीय महिला से शादी कर ली। 

जो बाइडेन ने कहा, मैं इसे कभी भी ट्रैक नहीं कर पाया। इसलिए इस बैठक का पूरा मकसद इसका हल करने में मेरी मदद करना है। इसपर प्रधानमंत्री मोदी सहित मीटिंग में बैठे दूसरे लोग हंस पड़े। 

यहां पढ़ें Modi US Visit पर खास खबरें

जो बाइडेन लिखकर लाए थे नोट्स, उसी में देखकर बोल रहे थे, लेकिन मोदी ने उनकी आंखों में देखकर की पूरी बात

पीएम मोदी-जो बाइडेन की मुलाकात में किसकी शादी पर हुई बात, जब दोनों नेता जोर से ठहाके लगाकर हंस पड़े

Body language: बाइडेन ने PM को देखते ही बढ़ा दिए दोनों हाथ, मोदी ने भी 2 बार बाइडेन के कंधे पर दी थपकी

पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान जो बाइडेन ने क्यों किया मुंबई का जिक्र, बताई इसके पीछे की इंट्रेस्टिंग कहानी

महिलाओं ने ली छुट्टी- डॉक्टर भी पहुंचे...पीएम मोदी को देखने के लिए व्हाइट हाउस के बाहर दिखा गजब का क्रेज