सार
फोटोशूट की तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई। सिख सुमदाय ने विरोध करते हुए कहा कि इससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं। विवाद बढ़ता देख मॉडल सौलेहा की तस्वीरों को हटा दिया गया और सौलेह ने इंस्टाग्राम पेज पर एक फोटो पोस्ट कर माफी मांगी है।
ट्रेंडिंग डेस्क. करतारपुर गुरुद्वारा दरबार साहिब (Kartarpur Sahib Gurdwara) के सामने नंगे सिर फोटो शूट करने को लेकर पाकिस्तानी मॉडल (Pakistani Model) विवाद में घिर गई हैं। फोटोशूट की तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई। सिख सुमदाय ने विरोध करते हुए कहा कि इससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं। विवाद बढ़ता देख मॉडल सौलेहा की तस्वीरों को हटा दिया गया और सौलेह ने इंस्टाग्राम पेज पर एक फोटो पोस्ट कर माफी मांगी है। बता दें कि विवादों में घिरी पाकिस्तानी मॉडल का नाम सुलेहा (Sauleha) है। इस बीच इस बीच विदेश मंत्रालय (MEA) के आधिकारिक प्रवक्ता, अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के राजनयिक को बताया है कि इस निंदनीय घटना ने भारत और दुनिया भर में सिख समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों के धार्मिक पूजा स्थलों के अपमान और अनादर की इस तरह की लगातार हो रही घटनाएं इन समुदायों की आस्था के प्रति सम्मान की कमी को उजागर करती हैं। हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तानी अधिकारी इस मामले की ईमानदारी से जांच करेंगे और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
क्या था फोटो शूट में
पाकिस्तान में महिलाओं के लिए ऑनलाइन कपड़े बेचने वाले मन्नत स्टोर ने ये फोटोशूट कराया था। उन्होंने अपने ब्रांड के प्रमोशन के लिए मॉडल के जरिए कुछ फोटो शूट कराए, जिसमें मॉडल नंगे सिर के साथ फोटो क्लिक करवाया और बैकग्राउंड में गुरुद्वारा दरबार साहिब परिसर है।
माफी मांगते हुए क्या कहा
इंस्ट्राग्राम में माफी मांगते हुए सौलेहा ने लिखा, "हाल ही में मैंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जो किसी शूट या किसी चीज का हिस्सा भी नहीं थी। मैं बस इतिहास जानने और सिख समुदाय के बारे में जानने के लिए करतारपुर गई थी। यह किसी की भी भावनाओं को आहत करने के लिए नहीं किया गया था। हालांकि, अगर मैंने किसी को आहत किया है या उन्हें लगता है कि मैं वहां की संस्कृति का सम्मान नहीं करता हूं, आई एम सॉरी।
फोटो शूट की मनाही
सिखों की सबसे बड़ी प्रतिनिधि संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने गुरुद्वारा परिसर के अंदर पोस्टर लगाए हैं, जिसमें बताया गया है कि यहां पर मनोरंजन के लिए वीडियो शूट न करें। इसके बाद भी मॉडल ने फोटो शूट कराया। तस्वीरों में दिख रहा था कि मॉडल ने लाल रंग का सूट पहनकर पोज दिया था। जिसमें वो अपने सिर में किसी तरह का कपड़ा नहीं रखीं थीं। बता दें कि गुरुदारे में नंगे सिर जाने की मनाही है।
इसे भी पढ़ें- Pakistani model ने गुरुद्वारा में ऐसा क्या किया, भड़क गए लोग, कहा- तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ये करने की